यीशै दास संभाग प्रतिनिधि (सरगुजा)की खास रिपोर्ट
भरतपुर-सोनहत विधानसभा क्षेत्र के विधायक कार्यालय से जनसंपर्क निधि के अंतर्गत स्वीकृत सहायता राशि के वितरण में नाम त्रुटि को लेकर संशोधन किया गया है। कार्यालय मान. विधायक भरतपुर-सोनहत, जिला मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर (छत्तीसगढ़) द्वारा 08 मार्च 2025 को पत्र क्रमांक /Raipur/VIP/1092 के माध्यम से इस संबंध में जानकारी दी गई है।
जनसंपर्क निधि की राशि कार्यालयीन आदेश दिनांक 12 दिसंबर 2024 के तहत स्वीकृत की गई थी, जिसमें जारी चेक में तीन हितग्राहियों के नामों में त्रुटि पाई गई। प्राप्त पत्र के अनुसार पहला नाम पिंकी सिंह पति रामू सिंह को संशोधित करते हुए मीना सिंह किया गया है, जिन्हें 5000 रुपये की सहायता राशि दी गई है। दूसरा नाम आनु पिता मोती सिंह को संशोधित कर बसंती सिंह पति श्री मोती सिंह किया गया है, उन्हें भी 5000 रुपये की राशि स्वीकृत हुई है। वहीं तीसरा नाम रेशमा पिता बसंतलाल बैगा को संशोधित कर रेशमा सिंह पिता श्री राम सिंह किया गया है, जिन्हें भी 5000 रुपये की सहायता राशि प्रदान की गई है। कुल मिलाकर 15 हजार रुपये की सहायता राशि उक्त हितग्राहियों के संशोधित नामों के अनुसार कॉलम नंबर तीन के तहत चेक जारी कर भुगतान सुनिश्चित किया जाएगा

More News
बड़ी ब्रेकिंग)- वन परिक्षेत्र अधिकारी सहित रेजर के खिलाफ कांग्रेस का लगातार बढ़ रहा आक्रोश….भालू विचरण एवं हमले से परेशान शहरवासी… आखिरकार जिम्मेदार कौन???
पैसा और शौक पुरा न करने की मामूली विवाद पर…कलयुगी पुत्र ने अपने साले के साथ मिलकर दी जघन्य वारदात को अंजाम…अब पहुंचा सलाखों के पीछे
मसीही समाज ने क्रिसमस पर्व के उपलक्ष्य पर शोभा यात्रा निकालकर….दिया भाईचारे का संदेश