यीशै दास संभाग प्रतिनिधि (सरगुजा)की खास रिपोर्ट


बता दे कि एमसीबी जिला क्षेत्र अंतर्गत नागपुर थाना पोड़ी क्षेत्र अंतर्गत आने वाला अमृतधारा से बड़ी खबर निकल आ रही है । कि देर शाम एक बड़ी घटना घटित हो गई है। जहां ( मध्य प्रदेश )के बिजुरी के बताए जा रहे युवकों की टोली में से दो युवकों की पानी में डूब कर बड़ी ही दर्दनाक गई है। ऐसा सूत्र बताते हैं। बरहाल नागपुर चौकी पुलिस घटनास्थल पर पहुंच शव को अपने कब्जे में विधिवत कार्यवाही प्रारंभ कर दी है।
गौर करने वाली बात है ।कि पुलिस प्रशासन द्वारा लगातार सांकेतिक बोर्ड लगा जागरूक करती आई है। बावजूद युवा वर्ग अक्सर हादसे का शिकार होकर मौत के आगोश में समाते जा रहे हैं। ऐसा पहली बार नहीं हुआ है। कि जब किसी की अमृतधारा जलप्रपात में डूबने से मौत हुई हो इसके पीछे की अहम वजह फोटो शुटिंग भी रहता है।ऐसा सुत्र बताते हैं। बरहाल घटना किस वजह से हुई।यह पुलिस जांच का विषय है।वहीं गौरतलब है कि -अमृतधारा जलपप्रपात में डूबे दोनो युवकों का शव बाहर निकाला लिया गया है।वहीं उक्त जलप्रपात में डूबे मृत्को की पहचान SECL (हल्दीबाड़ी) कॉलरी में कार्यरत अधिकारी के रूप में की गई है।जिसमें एक मृतक तेलंगाना का दूसरा शहडोल निवासी बताए जा रहे तथा SECL के 8 कर्मी गए थे ।अमृतधारा जलप्रपात पिकनिक मनाने मृतको के नाम -सुभम मलार और प्रथ्वी सेटी बताये जा रहे हैं।
More News
संयुक्त मसीही सेवा समिति (छत्तीसगढ़) के तत्वावधान में निकाली गई रैली …सौंपा ज्ञापन
नशे के विरुद्ध कबीरधाम पुलिस का एक और बड़ा प्रहार 2 क्विंटल से अधिक गांजा बरामद… 02 अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार लगभग 70 लाख की जप्ती…
हादसों पर रोकथाम – जिले में शुरू होगी गौधाम योजना शासन की पहल -सड़कों से हटेंगे मवेशी, गौधामों में मिलेगा आश्रय…