यीशै दास संभाग प्रतिनिधि ( सरगुजा)की खास रिपोर्ट

मनेन्द्रगढ/- बता दें कि एमसीबी जिला क्षेत्र अंतर्गत थाना -पोड़ी चौंकी-नागपुर अधीन आने वाला अमृतधारा जलप्रपात पिकनिक स्पॉट पर विगत दिनों 02 एसईसीएल अधिकारियों की डूब कर मौत होने के बाद अनुविभागीय दंडाधिकारी (राजस्व)ने बड़ा सख्त कदम उठाते हुए उक्त घटना की पुनरावृत्ति न हो सके के बचाव हेतु एक बड़ा ही सार्थक पहल किया है। गौरतलब है कि अक्सर शासन -प्रशासन के लाख समझाईश बावजूद भी युवा वर्ग पिकनिक स्पॉट पर काफी संख्या में पहुंचते हैं।तथा उक्त स्थल पर संकेतिक बोर्ड अथवा पुलिस प्रशासन की लाख समझाईश के बाद भी नहाने या फोटो/सैल्फी खिचाने नीचे उतर जाते हैं।और अकारण मौत के आगोश में भी समा कर अपनी जान गंवा बैठते हैं।
तंदुउपरात मनेंद्रगढ़ एसडीएम द्वारा – एक आदेश जारी करते हुए अमृतधारा जलप्रपात पिकनिक स्पॉट पर आगामी आदेश तक रोक लगा दी गई है। उक्त संबंध में एसडीएम मनेंद्रगढ़ द्वारा जारी पत्र अनुसार आदेश क्रमांक llll/वाचक -2 /2025 के अनुसार लेख किया गया है।कि -अनुभाग मनेंद्रगढ़ के ग्राम- पंचायत लाई में अमृतधारा -जलप्रपात एन.एच 43. से लगभग 10 कि.लो मीटर दूर स्थित है।जो राष्ट्रीय राजमार्ग से लगे होने के कारण स्थानीय लोगों के अलावा दुसरे दूर -दराज से भारी संख्या में पर्यटन के लिए पर्यटक आते हैं। पर्यटकों/ दर्शकों के द्वारा (जलप्रपात)के उपरी हिस्से में घूमने के पश्चात झरने के नीचे उतर कर सेल्फी एवं नहाने के कारण आये दिन लोगों की पानी में डूबकर मौत हो रही है।इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो तथा लोक सुरक्षा को द्रष्टिगत रखते हुए अमृतधारा जलप्रपात के निचले हिस्से व खाई से लगा हुआ जलप्रपात के उपरी /निचले हिस्से को मै- लिंगराज सिदार अनुविभागीय दंडाधिकारी( मनेंद्रगढ़ )लोक सुरक्षा को द्रष्टिगत रखते हुए (प्रतिबंधित)क्षेत्र (घोषित)करता हूं। जलप्रपात के नीचे के क्षेत्र में व खाई से लगा हुआ जलप्रपात के उपरी हिस्से में आवागमन/सेल्फी लेना व नहाना (प्रतिबंधित)किया जाता है। उक्त आदेश का उल्लघंन करने वालों के (विरुद्ध वैधानिक)कार्यवाही प्रस्तावित की जावेगी।
उक्त आदेश को आगामी आदेश तक (प्रभावशाली) किया गया है।
साथ ही उक्त आदेश के परिपालन में कलेक्टर महोदय जिला एमसीबी सहित पुलिस अधीक्षक एमसीबी एवं अन्य उच्च अधिकारियों का ध्यान आकर्षित कराया गया है।
More News
संयुक्त मसीही सेवा समिति (छत्तीसगढ़) के तत्वावधान में निकाली गई रैली …सौंपा ज्ञापन
नशे के विरुद्ध कबीरधाम पुलिस का एक और बड़ा प्रहार 2 क्विंटल से अधिक गांजा बरामद… 02 अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार लगभग 70 लाख की जप्ती…
हादसों पर रोकथाम – जिले में शुरू होगी गौधाम योजना शासन की पहल -सड़कों से हटेंगे मवेशी, गौधामों में मिलेगा आश्रय…