December 23, 2024

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

रामानुजगंज एनसीसी कैडेट्स एवं पूर्व कैडेट्स के द्वारा दी गई C. D. S बिपिन रावत सहित शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि

संपूर्ण कृतज्ञ राष्ट्र CDS बिपिन रावत को अपनी श्रधांजली अर्पित कर रहा है उक्त तारतम्य मे शासकीय आदर्श रामानुज उ. मा. विधालय बैकुंठपुर के प्रांगड में विधालय के NCC कैडेट NCC OFFICER विद्यालय के प्राचार्य सहित विधालय की शिक्षक शिक्षकों एवं छात्रों ने CDS BIPIN RAWAT के चित्र पर माला अर्पण कर उनके श्री चरणों मे दीप प्रजवलन कर शहीद के प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित किये इस अवसर पर विधालय की प्राचार्य के के टोप्पो NCC OFFICER संजीव जयसवाल शिक्षक ताहिर आजमी राजीव जयसवाल नाजमा खातून आर पी शुक्ला सुभा शीश जमादार तृलोकी पटेल सहित NCC के कैडेट व NCC के पूर्व कैडेट सहित अन्य छात्र एवं पुलिस प्रशिक्षु सहित छात्र छात्राएं उपस्थित थे समस्त आए हुए अतिथियों के द्वारा सी डी एस बिपिन रावत के प्रति कृतज्ञार्पि करते हुए उनके श्री चरढो मे दीप प्रज्वलित कर भावभीन श्रधांजली अर्पित की गई

You may have missed