विरेन्द्र कुमार गुप्ता जिला ब्यूरो चीफ (अनुपपुर )की खास रिपोर्ट

नाबालिग गुमशुदगी के दस्तयाबी का अभियान पुलिस अधीक्षक मोती उर रहमान के निर्देशन पर चलाया जा रहा है । कि दिनांक 23 अप्रैल 2025 को रामनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक 16 वर्षीय नाबालिग बालिका लापता हो गई थी ।वह दोपहर के समय अपने परिजनों के साथ लकड़ी लेने जंगल गई थी, परंतु घर लौटते समय वह साथ नहीं थी।
परिजनों द्वारा आसपास और रिश्तेदारी में काफी खोजबीन की गई, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। परिजनों की सूचना पर थाना -रामनगर के अप. क्र 92/25 धारा 137(2) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है ।
दौरान विवेचना आज दिनांक 21 मई 2025 को बस स्टैंड( कोतमा )से सकुशल दस्तयाब किया गया है। जिसे परिजनों को सुपुर्द किया गया है ।
उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में एसडीओपी आरती शाक्य के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सुमित कौशिक, उ.नि फूलवती एवं एएसआई कमला टांडिया की बड़ी सराहनीय भूमिका रही

More News
बड़ी ब्रेकिंग)- वन परिक्षेत्र अधिकारी सहित रेजर के खिलाफ कांग्रेस का लगातार बढ़ रहा आक्रोश….भालू विचरण एवं हमले से परेशान शहरवासी… आखिरकार जिम्मेदार कौन???
पैसा और शौक पुरा न करने की मामूली विवाद पर…कलयुगी पुत्र ने अपने साले के साथ मिलकर दी जघन्य वारदात को अंजाम…अब पहुंचा सलाखों के पीछे
मसीही समाज ने क्रिसमस पर्व के उपलक्ष्य पर शोभा यात्रा निकालकर….दिया भाईचारे का संदेश