यीशै दास संभाग प्रतिनिधि ( सरगुजा)की खास खबर
ग्राम/नगर तेन्दुडांड की जनता को सूचित किया जाता है कि आवेदक राजस्व निरीक्षक मनेंद्रगढ़ (शहरी) द्वारा प्रतिवेदन प्रस्तुत कर लेख किया गया है कि ग्राम तेन्दुडांड प.ह.न. 15 की दक्षिणी सीमा के बाद अवस्थित असर्वेक्षित भूमि का भू सर्वेक्षण उक्त आदेश के परिपालन में राजस्व/वन विभाग की संयुक्त टीम के द्वारा किया जाकर उक्त असर्वेक्षित भूमि ग्राम तेन्दुडांड स्थित भूमि ख.न. 1 रकबा 0.280, हे.(सड़क-रास्ता), ख.न. 2 रकबा 0.720 हे. (पहाड़-चट्टान), ख.न.3 रकबा 9.500 हे. (पहाड़-चट्टान), ख.न.4 रकबा 5.050 हे. (काबिल-कास्त), ख.न.5 रकबा 1.520 हे. (काबिल-कास्त), ख.न.6 रकबा 4.910 हे.(काबिज-कास्त), ख.न.7 रकबा 14.290 हे. (पहाड़-चट्टान), ख.न.8 रकबा 3.450 हे. (पानी के नीचे), ख.न.9 रकबा 14.300 हे. (पहाड़-चट्टान), ख.न.10 रकबा 10.370 हे. (पानी के नीचे) कुल खसरा 10 कुल रकबा 64.390 हे. खसरा पांचशाला खण्ड-1 व खण्ड-2, अधिकार अभिलेख, निस्तार पत्रक व नक्शा के साथ अग्रिम कार्यवाही किये जाने का निवेदन किया गया है।
अतः उक्त भूमि के भू-सर्वेक्षण के संबंध में जिस किसी व्यक्ति को दावा आपत्ति पेश करना है, तो दिनांक 9 जून 2025 तक पेश कर सकता है। निर्धारित तिथि के पश्चात प्राप्त किसी भी प्रकार की आपत्ति अथवा दावा स्वीकार नहीं किया जायेगा।
More News
थाना – झगराखाड पुलिस की ताबड़तोड़ प्रभावी कार्यवाही…52 पत्तों के सौदागर चढ़े हत्थे
किशोर कुमार के 38 वी. पुण्य तिथि के उपलक्ष्य पर आयोजित किया गया संगीत कार्यक्रम…
जी.एस.टी -2.0 पर देखें ट्रैक्टर सहित खेती उपकरणों के दाम … देखिए कितना घटा बजट …खास रिपोर्ट