October 18, 2025

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

ब्रेकिंग -मादक पदार्थ (गांजा) परिवहन करना पड़ा भारी…थाना – जनकपुर पुलिस द्वारा लाखों रुपए के गांजा सहित आरोपी को किया गिरफ्तार

यीशै दास संभाग प्रतिनिधि (सरगुजा)की खास रिपोर्ट

बता दें कि – एमसीबी जिला क्षेत्र अंतर्गत थाना- जनकपुर पुलिस द्वारा एक बड़ी कार्यवाही मादक पदार्थ (गांजा)के मामले पर किया है।जिसमें आरोपी को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त किया गया मोटर सायकल सहित लाखों रुपए के मादक पदार्थ को जप्त करने में एक बड़ी सफलता प्राप्त की है।

उक्त संबंध में थाना- जनकपुर पुलिस द्वारा दिनांक 23/5/25 को मुखबिर सूचना पर थाना प्रभारी/निरीक्षक जनकपुर विवेक पाटले के द्वारा वरिष्ठ – अधिकारियों के दिशा-निर्देश एवं मार्गदर्शन पर एन.डी.पी.एस एक्ट से संबंधित सूचना के परिपालन निहित प्रावधानों का पालन करते हुए हमराह स्टाफ थाना -जनकपुर को मुखबिर माध्यम सूचना मिली की ( म.प्र) से मादक पदार्थ (गांजा)की एक खेप आने वाली है। उक्त सूचना के अधार पर ग्राम- जैती मेंन रोड पर नाकाबंदी किया गया तभी उक्त पुलिस टीम को एक सोल्ड पल्सर मोटर सायकल से आता व्यक्ति दिखाई प्रतीत हुआ जिसे पुलिस पार्टी द्वारा रोक कर उक्त व्यक्ति का नाम व पता पुछे जाने अपना नाम -भगवानदीन सिंह आ.अहिबरन सिंह उम्र लगभग 40 वर्ष निवासी – ग्राम – जैती थाना- जनकपुर जिला- एमसीबी (छ.ग)का होना बताया जिसे मुखबिर सूचना से अवगत कराते हुए विधिवत उक्त व्यक्ति की जामा- तलाशी ली गई उक्त तलाशी दौरान उक्त व्यक्ति के मोटर सायकल पल्सर में रखा सफेद क्रिम रंग का कपड़ा झोला की तलाशी लिए जाने पर उक्त झोले के अंदर करीब 10 किलो ग्राम -मादक पदार्थ (गांजा)मिला जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 1 लाख 20 हजार रुपए आंकी गई है।को जप्त कर घटना में प्रयुक्त किया गया वाहन बिना नंबरी सोल्ड पल्सर मोटर सायकल किमत 1 लाख रुपए एवं नगदी रकम 30,400/रू. कुल जुमला – 2,50,400/रू.को बरामद किया गया जाकर अभियुक्त को धारा 94 एन.डी.पी.एस एक्ट का नोटिस तामिल करा वैध दस्तावेज एवं उक्त मादक पदार्थ (गांजा)परिवहन करने संबंध में मांग की गई जो किसी प्रकार का कोई वैध दस्तावेज न होना बताया वहीं उक्त मादक पदार्थ को जप्त कर मौके पर ही विधिवत सील बंद किया गया।तत्पश्चात आरोपी को घटनास्थल से गिरफ्तार कर गिरफ्तारी की सूचना से वारिसजनों को अवगत करा थाना -जनकपुर के अप.क्र 00/2025 धारा 20(बी)एन.डी .पी.एस एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को मान . न्यायालय पेश कर न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिला करा दिया गया है।

उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी/ निरीक्षक जनकपुर विवेक पाटले,स.उ.नि दिनेश चौहान,म.प्र.आर प्रियंका पाण्डेय,आर.दीपक मिंज,आर. मदन राजवाड़े,आर. सुर्यपाल सिंह, सहित अन्य थाना स्टाफ की बड़ी सराहनीय भूमिका रही।