यीशै दास संभाग प्रतिनिधि (सरगुजा)की खास रिपोर्ट

मतदाताओं को 15 दिनों के भीतर मिलेगा ईपिक कार्ड.
भारत निर्वाचन आयोग (ECI) ने मतदाताओं की सुविधा और सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार के लिए एक अहम कदम उठाया है। अब निर्वाचक फोटो पहचान पत्र (ईपिक) का वितरण और अधिक तेज़, पारदर्शी और प्रभावी हो गया है। आयोग द्वारा लागू किए गए नए स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (SOP) के अंतर्गत यह सुनिश्चित किया जाएगा कि मतदाता सूची में नाम जोड़ने या किसी प्रकार के संशोधन के बाद 15 दिनों के भीतर संबंधित व्यक्ति को उनका ईपिक कार्ड प्राप्त हो जाए। इस नवाचारपूर्ण प्रणाली के तहत प्रत्येक ईपिक कार्ड की प्रक्रिया को पूरी तरह से डिजिटल और ट्रैक करने योग्य बनाया गया है। मतदाता को कार्ड जारी होने से लेकर उसके वितरण तक हर चरण की जानकारी SMS के माध्यम से दी जाएगी। यह पहल मुख्य निर्वाचन आयुक्त श्री ज्ञानेश कुमार एवं निर्वाचन आयुक्तगण डॉ. सुखबीर सिंह संधू और डॉ. विवेक जोशी के नेतृत्व में की गई है, जो देशभर के मतदाताओं को त्वरित और कुशल सेवाएं देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इस उद्देश्य को साकार करने के लिए निर्वाचन आयोग ने हाल ही में शुरू किए गए ECINet प्लेटफॉर्म पर एक समर्पित आईटी मॉड्यूल विकसित किया है जो ईपिक वितरण की पूरी प्रक्रिया को सरल, तेज और पारदर्शी बनाएगा। डाक विभाग का एप्लीकेशन प्रोग्राम इंटरफेस (API) भी ECINet से जोड़ा जाएगा जिससे कार्ड का निर्बाध वितरण सुनिश्चित हो सके। इस पहल से न केवल सेवाओं की गुणवत्ता में वृद्धि होगी बल्कि डेटा सुरक्षा भी सुनिश्चित की जा सकेगी। निर्वाचन आयोग का यह प्रयास डिजिटल युग में सुशासन और नागरिक सुविधा की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। आयोग ने बीते चार महीनों में मतदाताओं और अन्य हितधारकों के हित में कई क्रांतिकारी कदम उठाए हैं और यह नई प्रणाली उसी श्रृंखला की एक महत्वपूर्ण कड़ी है।

More News
बड़ी ब्रेकिंग)- वन परिक्षेत्र अधिकारी सहित रेजर के खिलाफ कांग्रेस का लगातार बढ़ रहा आक्रोश….भालू विचरण एवं हमले से परेशान शहरवासी… आखिरकार जिम्मेदार कौन???
पैसा और शौक पुरा न करने की मामूली विवाद पर…कलयुगी पुत्र ने अपने साले के साथ मिलकर दी जघन्य वारदात को अंजाम…अब पहुंचा सलाखों के पीछे
मसीही समाज ने क्रिसमस पर्व के उपलक्ष्य पर शोभा यात्रा निकालकर….दिया भाईचारे का संदेश