यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट
हम आपको बता दें कि मनेंद्रगढ़ क्षेत्र अंतर्गत मौहारपारा वार्ड क्र.4 के पार्षद प्रतिनिधि जमील शाह के द्वारा अपने निज निवास स्थान में वार्ड वासियों को माननीय प्रधानमंत्री के योजना का लाभ दिलाने हेतु अथक प्रयास किया जा रहा है उक्त विषय में मीडिया को जानकारी देकर बताया गया कि किस प्रकार से ई- श्रमिक कार्ड की योजना है इससे लोगों को क्या फायदा है उक्त समस्त बातों से मीडिया को अवगत कराया गया ई- श्रमिक कार्ड की योजना मान.प्रधानमंत्री श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के द्वारा जारी किया गया है । उक्त योजना के अंतर्गत वार्ड.क्र 4 के वार्ड वासियों मे अब तक 120 लोगों का उक्त योजना के अंतर्गत ई- श्रमिक कार्ड बनाया जा रहा है उक्त श्रमिक कार्ड से ₹200000 का सड़क दुर्घटना बीमा है जिसका उक्त परिवार के नामकरण कराने वाले सदस्य को मिलेगा उक्त कार्ड बनवाने हेतु हितग्राही से आधार कार्ड ,तथा पासबुक, एवं कार्ड के प्रिंट कराने हेतु मात्र ₹30 का शुल्क लिया जा रहा है । तथा उक्त श्रमिक कार्ड की योजना निशुल्क है।
More News
महिला एवं बाल विकास विभाग एमसीबी ने महतारी वंदन योजना का वार्षिक उत्सव मनाया…विष्णु देव साय की सुशासन हमेशा गरीब, मजदूर, पिछड़े, शोषित दलित वर्गों को ध्यान में रखते हुए योजना बनाती है… श्रीमती रेणुका सिंह
महिला एवं बाल विकास विभाग एमसीबी ने महतारी वंदन योजना का वार्षिक उत्सव मनाया…विष्णु देव साय की सुशासन हमेशा गरीब, मजदूर, पिछड़े, शोषित दलित वर्गों को ध्यान में रखते हुए योजना बनाती है… श्रीमती रेणुका सिंह
जिले में आदिमानव द्वारा बनाए गए शैलचित्र शोधपरख…डॉ विनोद पांडेय