यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट

हम आपको बता दें कि मनेंद्रगढ़ क्षेत्र अंतर्गत मौहारपारा वार्ड क्र.4 के पार्षद प्रतिनिधि जमील शाह के द्वारा अपने निज निवास स्थान में वार्ड वासियों को माननीय प्रधानमंत्री के योजना का लाभ दिलाने हेतु अथक प्रयास किया जा रहा है उक्त विषय में मीडिया को जानकारी देकर बताया गया कि किस प्रकार से ई- श्रमिक कार्ड की योजना है इससे लोगों को क्या फायदा है उक्त समस्त बातों से मीडिया को अवगत कराया गया ई- श्रमिक कार्ड की योजना मान.प्रधानमंत्री श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के द्वारा जारी किया गया है । उक्त योजना के अंतर्गत वार्ड.क्र 4 के वार्ड वासियों मे अब तक 120 लोगों का उक्त योजना के अंतर्गत ई- श्रमिक कार्ड बनाया जा रहा है उक्त श्रमिक कार्ड से ₹200000 का सड़क दुर्घटना बीमा है जिसका उक्त परिवार के नामकरण कराने वाले सदस्य को मिलेगा उक्त कार्ड बनवाने हेतु हितग्राही से आधार कार्ड ,तथा पासबुक, एवं कार्ड के प्रिंट कराने हेतु मात्र ₹30 का शुल्क लिया जा रहा है । तथा उक्त श्रमिक कार्ड की योजना निशुल्क है।

More News
बड़ी ब्रेकिंग)- वन परिक्षेत्र अधिकारी सहित रेजर के खिलाफ कांग्रेस का लगातार बढ़ रहा आक्रोश….भालू विचरण एवं हमले से परेशान शहरवासी… आखिरकार जिम्मेदार कौन???
पैसा और शौक पुरा न करने की मामूली विवाद पर…कलयुगी पुत्र ने अपने साले के साथ मिलकर दी जघन्य वारदात को अंजाम…अब पहुंचा सलाखों के पीछे
मसीही समाज ने क्रिसमस पर्व के उपलक्ष्य पर शोभा यात्रा निकालकर….दिया भाईचारे का संदेश