September 1, 2025

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

प्राथमिक शाला मनेंद्रगढ़ में मनाया गया प्रवेश उत्सव…

यीशै दास संभाग प्रतिनिधि (सरगुजा)की खास खबर.

बता दें कि -प्राथमिक शाला वार्ड नंबर 4 मौहारापारा मनेंद्रगढ़ में शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया जहां प्रधान पाठक श्रीमत्ती ,रेणुका यादव सहित सहायक शिक्षक श्रीमती सेलेस्टीना एक्का, एवं श्रीमती सविता गेंदले,तथा श्रीमती डोलबाई साहू तथा अभिभावकगण मौजूद रहे।
तत्पश्चात शाला प्रवेश उत्सव के मुख्य अतिथि रूप में जमील शाह उपस्थिति थे ।जिनके गरिमामय उपस्थिति में सर्व प्रथम माँ सरस्वती की छाया चित्र में पुष्प चढ़ा कर कार्यक्रम प्रारंभ किया गया वहीं बच्चों को स्कुल गणवेश प्रदान किया गया