यीशै दास संभाग प्रतिनिधि (सरगुजा)की खास रिपोर्ट

बता दें कि -थाना -चरचा में दिनांक 12 जुलाई 2025 को ग्राम -तर्रा निवासी- मोती राम आ. स्व. सोनसाय उम्र लगभग 73 वर्ष के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। कि परेवाघाट -तीखुर घोसा नाला के पास बीते 4-5 दिनों से एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है। उक्त सूचना पर हमराह पुलिस स्टाफ मौके पर पहुंची। जहां उक्त शव का निरीक्षण किया गया। मृतक के बायें हाथ में चैनदार घड़ी, बांयी भुजा में ‘ॐ’ गोदना, नीला चड्ढा एवं नीला टी-शर्ट पहना होना पाया गया। शव की हालत सड़ी-गली अवस्था में थी। प्रारंभिक जांच के बाद शव का पीएम कराया गया। तत्पश्चात उक्त पीएम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि होने पर थाना- चरचा के अप. क्र 132/2025 धारा 103(1), 238(ए) भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
जाकर उक्त विवेचना के दौरान साक्ष्य संकलन एवं पूछताछ में संदेही 1- लक्ष्मण राजवाड़े और 2- रामदेव राजवाड़े का नाम सामने आया। दोनों से कड़ाई से पूछताछ किये जाने पर उन्होंने जुर्म स्वीकार किया आरोपियों ने बताया कि दिनांक 08 जुलाई 2025 को मृतक- जय प्रकाश के साथ शराब पीने के बाद बिशुनपुर गांव गये थे। वहां शराब के नशे में आपस में विवाद होने पर अमरैया जंगल में हाथ मुक्का से मारपीट की, जिससे मृतक- के नाक से खून निकलने लगा। इसके बाद आरोपियों ने डर के कारण (परेवा घाटतर्रा )जंगल में ले जाकर पत्थर और सरई के गेंड़े से सिर और छाती में वार कर (जय प्रकाश) की हत्या कर दी।
आरोपी-1- रामदेव राजवाड़े आ. शिवनंदन राजवाड़े उम्र लगभग 39 वर्ष निवासी- पहाड़पारा- नवगई थाना -सोनहत
आरोपी 2-लक्ष्मण राजवाड़े आ. रामकुमार राजवाड़े उम्र करीब 21 वर्ष निवासी- कर्री थाना- सोनहत को दिनांक 14 /07/ 2025 को गिरफ्तार कर मान. न्यायालय के न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
इस हत्या के प्रकरण का सफल खुलासा में पुलिस अधीक्षक जिला कोरिया रवि कुमार कुर्रे के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल के मार्गदर्शन में, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी राजेश साहू, निरीक्षक विनोद पासवान, प्रभारी सायबर सेल, थाना प्रभारी चरचा प्रमोद पांडेय के नेतृत्व में किया गया। उक्त कार्यवाही में स.उ.नि बालकृष्ण राजवाड़े, आर. इलियास कुजूर, साकेत मरकाम, सागर लाल केवट, जय सिंह, जैनेन्द्र सिंह, प्रदीप कुमार श्याम, वेद प्रकाश पैकरा सहित सैनिक जुपेन्द्र कुशवाहा की बड़ी सराहनीय भूमिका रही
More News
थाना – झगराखाड पुलिस की ताबड़तोड़ प्रभावी कार्यवाही…52 पत्तों के सौदागर चढ़े हत्थे
किशोर कुमार के 38 वी. पुण्य तिथि के उपलक्ष्य पर आयोजित किया गया संगीत कार्यक्रम…
जी.एस.टी -2.0 पर देखें ट्रैक्टर सहित खेती उपकरणों के दाम … देखिए कितना घटा बजट …खास रिपोर्ट