हम आपको बता दें कि नगर पंचायत लेदरी में सप्ताहिक बाजार दिन सोमवार को एक आंगनबाड़ी सहायिका जो बाजार हॉट करके अपने घर को जा रही थी की हाईस्कूल सड़क पर विद्युत तार टूट कर सड़क पर पढ़ा हुआ था जिस पर अंधेरा होने की वजह से उक्त महिला की नजर नहीं पड़ी और वह उक्त टूटे हुए तार से प्रवाहित हो रही विद्युत की चपेट में आकर आहत हो गई जिसे ग्रामीणों द्वारा उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनेंद्रगढ़ में लाया गया जहां उसकी हालत बड़ी खराब बताई जा रही थी कारण कि उक्त महिला अपनी जुबान से आवाज तक नहीं निकाल पा रही थी और उसका सुध बुध भी गायब था इस प्रकार से विद्युत विभाग के द्वारा की जा रही लापरवाही सामने देखने को मिली है जिस संबंध में ग्रामीणों ने जानकारी देकर बताया कि नगर पंचायत लेदरी में विद्युत कर्मी नियुक्त किए गए हैं जो ऐसे समय में नदारद पाए गए हैं जिन्हें टूटे हुए विद्युत तार की खबर तक नहीं जबकि ऐसा नहीं है कि यह विद्युत विभाग की पहली घटना नहीं है इस प्रकार पूर्व में सरई दफाई मे भी भूमि तक लटके विद्युत तार के चपेट में आ जाने से एक मासूम बच्चे को अपना एक हाथ तक गांवाना पड़ गया जिसे आज दिनांक तक कोई मुआवजा तक प्राप्त नहीं हुआ है वह अपाहिज बच्चा एकदम असहाय पड़ा हुआ है जिसकी सूध लेने कोई जनप्रतिनिधि तक नहीं आए और ना ही शासन प्रशासन ही कोई ध्यान दे रहा | ठीक उसी प्रकार विगत वर्ष अंतर्गत मनेंद्रगढ़ झगड़ाखंड रोड खान नर्सिंग होम के सामने भी आदित्य चॉइस सर्विस सेंटर के ऊपर हाईटेंशन विद्युत तार की चपेट में आ जाने से वहां कार्य कर रहे क्रमवार दो मजदूरों की जाने भी जा चुकी है जिनके परिजनों को भी आज दिनांक तक कोई मुआवजा तक नहीं मिला है इस तरह विद्युत विभाग द्वारा क्रमवार लापरवाही बरती जा रही है लेकिन शासन प्रशासन उक्त लापरवाही बरतने वाले विद्युत विभाग के विरुद्ध कोई कार्यवाही नहीं की जा रही उक्त वजह से आम जनों में आक्रोश व्याप्त है आखिर जिम्मेदार कौन…
ऊपरवाला ही जाने
More News
सरकार दे रही 40-50 हज़ार रुपये महीने का विज्ञापन, मुहिम के तहत 100 से अधिक संचालकों/संपादकों ने पूर्ण किया रजिस्ट्रेशन…
भरतपुर -सोनहत विधायक का जनकपुर क्षेत्र भ्रमण …आम जनता से मुलाकात कर समस्याओ का किया निराकरण…
छत्तीसगढ़ में न्यूज पोर्टल के लिए खुशखबरी, नए पोर्टलों को भी सरकार दे रही 40-50 हज़ार रुपये महीने का विज्ञापन…