October 17, 2025

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

कला किसी पहचान का मोहताज नहीं… चिरमिरी की बहू ने लांच किया छत्तीसगढ़ी एल्बम…बना चर्चा का विषय

यीशै दास संभाग प्रतिनिधि (सरगुजा)की खास रिपोर्ट

इनसेट में –एलबम आयोजक चिरमिरी की बहू श्रीमती प्रिया चौहान.
बनाए गए एल्बम की इनसेट पिक्चर.

बता दें कि – एमसीबी जिला क्षेत्र अंतर्गत नगर निगम चिरमिरी की बहू श्रीमती प्रिया चौहान ने छत्तीसगढ़ी गीत का एल्बम लांच किया है।जिसकी प्रेरणा उनके पति चंद्रभूषण चौहान ने दी है।
गौरतलब है कि – उक्त गीतो को रोमांचक और बेहतर बनाने और  संचालित करने में अनंत प्रोडेक्शन का विशेष योगदान रहा है।
वहीं उक्त छत्तीसगढ़ी गीत की रिकार्डिंग (रायपुर)(छत्तीसगढ़)से कराई गई है।
उक्त संगीत एलबम माध्यम निम्न कलाकारों का नाम दर्शाया गया है।जो इस प्रकार हैं। नृत्य तथा निर्देशन श्री बाबा बघेल द्वारा की गई है।जिसके मुख्य भूमिका में मासूम सहित माही तदुउपरांत लेखनी श्री के,राघव के है।
उक्त गीत में लिया गया चित्रण विशेष कर कर्मघोघा और सेंधा के प्राकृतिक वादियों से ली गई है।जो एम.सी.बी जिले में ही आता है।और काफी पर्यटक स्थल है।
जिसके गायक भूपेश पनेरिया है।वहीं गायिका के रूप में कंचन जोशी है।जिन्होंने बखूबी उक्त एल्बम को बनाने रात – दिन कड़ी मेहनत कर बनाया है‌।

जिस संबंध में चिरमिरी की बहू श्रीमती प्रिया चौहान ने मिडिया को जानकारी दे कर बताया कि –
मेरे गाने का बोल है। नई लागे दिल तोर बिना,
जिसका आफिसयल चैनल यू – ट्यूब पर बड़े आसानी से मिल सकता है।जो अनंत प्रोडेक्शन के नाम से है।जिसमें अब तक 15-20 हजार तक वयूमस हो चुके हैं।
आगे चैनल बढ़ाने के लिए कहा आप सभी का प्यार और आशीर्वाद ऐसे ही मिलता रहे ताकि आगे और भी मेरे द्वारा एक से बढ़कर एक गीत की प्रस्तुति पेश की जा सके ।

छत्तीसगढ़ लायंस न्यूज ऐसे कलाकारों को अपनी शुभकामनाएं प्रेषित करता है।