यीशै दास संभाग प्रतिनिधि (सरगुजा)की खास खबर

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है ।कि नाबालिक पीड़िता थाना- सोनहत उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज करायी कि इसकी बहन की मृत्यु के बाद इसका (जीजा )बृजेश कुमार सारथी निवासी -ग्राम -घुघरा का पिछले 7-8 माह से इसके साथ जबरन गलत काम कर रहा है ।जिससे यह गर्भवती हो गई है। पीड़िता की रिपोर्ट पर थाना सोनहत में अप. क्र 104/2025 धारा 64(2)(एम) बी.एन.एस एवम 4, 6 पाक्सो एक्ट कायम किया गया। प्रकरण गंभीर प्रकृति का होने से पुलिस अधीक्षक जिला कोरिया रवि कुमार कुर्रे (भा.पु.से.) ने आरोपी की (अतिशीघ्र )गिरफ्तारी करने हेतु निर्देशित किया। प्राप्त निर्देशों के पालन में प्रकरण के आरोपी -बृजेश कुमार सारथी आ. श्रवण सारथी उम्र लगभग 26 वर्ष निवासी -ग्राम -घुघरा को 24 घंटे के भीतर थाना- सोनहत पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है।
जिसे वैधानिक कार्यवाही पूर्ण कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी सोनहत निरीक्षक हेमंत अग्रवाल, प्र. आर. राजीव महेश, म. प्र. आर.लूना सिंह, आर. विमल जायसवाल सहित महिला आर. अन्ना टोप्पो की बडी सराहनीय भूमिका रही
More News
जप्त गांजा, नशीली इंजेक्शन और टेबलेट को एसपी की मौजूदगी में किया गया नष्ट…
जिले से 50 श्रद्धालुओं का दल अयोध्या धाम के लिए हुआ रवाना…
जिले के नगरपालिकाओं में पंडाल, धरना, जुलूस और रैली के लिए नए दिशा-निर्देश जारी…