यीशै दास संभाग प्रतिनिधि( सरगुजा)की खास रिपोर्ट



बता दें कि -विगत दिनों दिनांक 14 /8/ 25 को थाना झगड़ाखंड पुलिस के द्वारा पुलिस अधीक्षक महोदय चंद्रमोहन सिंह के निर्देशानुसार एवं एसडीओपी महोदय ए. टोप्पो की उपस्थिति में नशे के विरुद्ध पूरे भारतवर्ष में चलाए जा रहे अभियान नशा मुक्ति पखवाड़ा के संबंध में विभिन्न स्कूलों के बच्चों को जागरूक किया जाकर एवं नशा मुक्ति के संबंध में जानकारी देकर रैली निकाली गई।
तथा मैराथन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था ।जिसमें खोंगापानी एवं झगराखाड के स्कूली बच्चों के द्वारा मैराथन प्रतियोगिता में भाग लेकर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया गया सभी बच्चों के उत्साहवर्धन हेतु थाना प्रभारी झगड़ाखांड दिपेश सैनी के द्वारा सभी बच्चों को स्वल्पाहार कराया गया एवं इनाम वितरण भी किया गया मैराथन दौड़ में करीब 100 बच्चों ने हिस्सा लिया
More News
जप्त गांजा, नशीली इंजेक्शन और टेबलेट को एसपी की मौजूदगी में किया गया नष्ट…
जिले से 50 श्रद्धालुओं का दल अयोध्या धाम के लिए हुआ रवाना…
जिले के नगरपालिकाओं में पंडाल, धरना, जुलूस और रैली के लिए नए दिशा-निर्देश जारी…