August 28, 2025

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

थाना -बिजुरी पुलिस द्वारा अंतर्राज्यीय ऑनलाइन सट्टा गैंग का किया भंडाफोड़ …03 आरोपियो को( छत्तीसगढ़ )से किया गिरफ्तार…

विरेन्द्र कुमार गुप्ता जिला ब्यूरो चीफ (अनुपपुर)की खास रिपोर्ट

इनसेट में –पुलिस गिरफ्त में आरोपीगण

पुलिस अधीक्षक अनूपपुर मोती उर रहमान के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इसरार मंसूरी तथा एसडीओपी कोतमा आरती शाक्य के मार्गदर्शन में बिजुरी पुलिस ने (ऑनलाइन- सट्टा )चलाने वाले अंतर्राज्यीय गैंग का पर्दाफाश किया है।

उक्त घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार से है।कि-
फरियादी/प्रार्थी -मोहम्मद बिलाल निवासी- वार्ड क्रमांक 11, बिजुरी ने थाना आकर शिकायत दर्ज कराई कि आरोपी- सलमान मंसूरी निवासी- अलीनगर बिजुरी ने नौकरी का झांसा देकर उससे 45,000 /रू.की धोखाधड़ी की तथा उसके और उसके भाइयों के नाम पर HDFC Bank में खाते खुलवाए और इन खातों का उपयोग ऑनलाइन सट्टे के लेन-देन में किया गया। जिस कारण बैंक द्वारा उनके खातों में होल्ड लगा दिया गया था।

शिकायत पर अप. क्र 251/2025, धारा 420 भा.द.वि. दर्ज कर विवेचना की गई। उक्त विवेचना के दौरान बिजुरी पुलिस की टीम द्वारा आरोपी- सलमान मंसूरी को अपने साथी -शुभम वर्मा निवासी -कुसुम नगर, भिलाई और विकास उर्फ विक्की यादव निवासी -भरौदा, भिलाई को भिलाई( छत्तीसगढ़ )से गिरफ्तार किया गया।

जब्ती :

आरोपियों के कब्जे से 01 लैपटॉप, 01 टैबलेट, 08 मोबाइल फोन, ₹12,000 नगद व अन्य दस्तावेज सहित कुल ₹1,50,000 मूल्य का मशरुका जप्त किया गया।

आरोपियों ने पूछताछ में स्वीकार किया कि वे नए बैंक खातों के माध्यम से अवैध ऑनलाइन सट्टा खिलाने और भारी भरकम लेन-देन करने का कार्य करते थे।

प्रकरण में धारा 34 भा.द.वि. एवं 4(क) सट्टा अधिनियम की धारा भी जोड़ी गई है। आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया है। विवेचना जारी है।

उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बिजुरी निरीक्षक विकास सिंह, उपनिरीक्षक विपुल शुक्ला, आर. विश्वजीत मिश्रा, अभिषेक शर्मा, आनंद बैस, चालक आर. धर्मजीत सिंह एवं साइबर सेल से प्र. आर. राजेंद्र अहिरवार, आर0 पंकज मिश्रा एवं राजेन्द्र केवट की बड़ी सराहनीय भूमिका रही।

*शअनूपपुर पुलिस द्वारा (ऑनलाइन सट्टा )खिलाने वालो के विरुद्ध निरंतर कार्यवाही जारी है।

अनूपपुर पुलिस की आमजन से अपील

किसी भी व्यक्ति से अपने व्यक्तिगत अकाउंट की जानकारी साझा न करें।

यदि कहीं ऑनलाइन सट्टा या जुआ गतिविधि की जानकारी मिले तो तुरंत नजदीकी थाने या साइबर सेल को सूचित करें।