यीशै दास संभाग प्रतिनिधि (सरगुजा )की खास रिपोर्ट
कार्यालय संभागीय सेनानी, नगर सैनिक, रायपुर संभाग, रायपुर (छ.ग)द्वारा वर्ष 2024-25 में 1715 महिला नगर सैनिकों की छात्रावास ड्यूटी हेतु तथा 500 महिला एवं पुरुष नगर सैनिक जनरल ड्यूटी हेतु भर्ती कार्यवाही की गई है।
जिसका परिणाम दिनांक 08/08/2025 को जारी किया गया है। उक्त भर्ती परिणाम विभागीय वेबसाइट https://cghgcd.gov.in एवं https://firenoc.cg.gov.in में अपलोड किया गया है।नगर सैनिक भर्ती परीक्षा परिणाम हेतु अभ्यार्थी वेबसाइट का अवलोकन कर सकते हैं।
संभागीय सेनानी
नगर सेना एवं एस.डी.आर.एफ
रायपुर संभाग,रायपुर
जी-252602822
More News
जप्त गांजा, नशीली इंजेक्शन और टेबलेट को एसपी की मौजूदगी में किया गया नष्ट…
जिले से 50 श्रद्धालुओं का दल अयोध्या धाम के लिए हुआ रवाना…
जिले के नगरपालिकाओं में पंडाल, धरना, जुलूस और रैली के लिए नए दिशा-निर्देश जारी…