August 28, 2025

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

मयूल अकाउंट प्रकरण में 01 आरोपी चढ़ा सिटी कोतवाली मनेंद्रगढ़ पुलिस के हत्थे…

यीशै दास संभाग प्रतिनिधि (सरगुजा)की खास रिपोर्ट

इनसेट में –पुलिस गिरफ्त में आरोपी.

विदित हो कि – सिटी कोतवाली मनेंद्रगढ़ पुलिस एवं साइबर सेल मनेंद्रगढ़ द्वारा मयूल अकाउंट से संबंधित मामले की जांच के दौरान महत्वपूर्ण सफलता हाथ लगी है।
वहीं उक्त जांच में संलिप्त पाए गए आरोपी -दीपक चावड़ा आ. स्व. रविन्द्र चावड़ा उम्र लगभग 27 वर्ष निवासी – वार्ड नंबर -15 बदन सिंह मोहल्ला थाना – मनेंद्रगढ़ – जिला -एम.सी.बी (छ.ग)को गिरफ्तार कर लिया गया है।
आरोपी द्वारा अपने बैंक खाते का दुरूपयोग कराकर सायबर अपराधियों को आर्थिक लेन-देन की सुविधा उपलब्ध कराई।
आरोपी – के खाते का उपयोग अवैध धनराशि (ट्रांजैक्शन)के लिए किया जा रहा था ।जिससे कई लोगों को आर्थिक नुकसान पहुंचा है। विशेष रूप से आरोपी -के बैंक खाते के विरुद्ध देश के अन्य शहरों में भी आनलाइन वित्तिय धोखाधड़ी (फायनेन्शियल फ्राड)के संबंध में शिकायते दर्ज है।जिसकी जानकारी संबंधित राज्यों की पुलिस से प्राप्त की जा रही है। साइबर सेल की सतर्कता एवं त्वरित कार्रवाई से आरोपी – पकड़ा गया है।जिसके खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत् कार्यवाही की जा रही है।

पुलिस अधीक्षक एमसीबी चंद्रमोहन सिंह ने आम नागरिकों से अपील की है।कि – वे अपने खाते का उपयोग किसी अज्ञात व्यक्ति को न करने दें।और किसी भी संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तत्काल निकटतम थाना व सायबर सेल में दे।

उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में
थाना प्रभारी सिटी कोतवाली मनेंद्रगढ़ सुनील तिवारी,स.उ.नि अभिषेक पाण्डेय,प्र.आर प्रिंस राय ,सायबर सेल से प्र.आर पुष्कल सिन्हा,आर. जितेन्द्र ठाकुर, भूपेंद्र यादव,राकेश तिवारी की बड़ी सराहनीय भूमिका रही।‌