October 20, 2025

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

मनेन्द्रगढ-एक युवक की हत्या… पुलिस कर रही जांच

यीशै दास संभाग प्रतिनिधि (सरगुजा)की खास रिपोर्ट

सुत्रो द्वारा प्राप्त जानकारी अनुसार एमसीबी /- जिला क्षेत्र अंतर्गत मनेंद्रगढ़ मे एक बड़ी वारदात निकल कर सामने आ रही है।जहां आपसी और पूरानी रंजिश उक्त हत्या का कारण बना है।वहीं चाकू से गोदकर बीती रात उक्त घटना को अंजाम दिया गया है।
बरहाल मौके पर रात में ही पुलिस अधीक्षक एमसीबी चंद्रमोहन सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनेंद्रगढ़ पहुंच घटना की विस्तृत जानकारी ली जिनके दिशा-निर्देश एवं मार्गदर्शन पर सुत्रो द्वारा प्राप्त जानकारी अनुसार -पुलिस टीम द्वारा 03 आरोपियों को पुलिस द्वारा पकड़ लिया गया है। बरहाल मामले की जांच पुलिस द्वारा की जा रही है। मृतक का नाम – करण राठौड़ निकल कर सामने आ रहा है।विवाद की वजह अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है।कि आखिरकार विवाद की आखिरी जड़ क्या है। फिलहाल पुलिस हर पहलुओं की बारिकी से छानबीन कर रही है। मृतक वार्ड नंबर 02 का निवासी बताया गया है।