यीशै दास संभाग प्रतिनिधि (सरगुजा)की खास खबर



बता दें कि – भा.ज.पा की मान. विष्णु देव साय के सुशासन की सरकार में गरीब वर्ग का विशेष ध्यान रखा जा रहा है।और मनेंद्रगढ़ विधानसभा के लाड़ले विधायक तथा प्रदेश के उर्जावान स्वास्थ्य मंत्री मान. श्याम बिहारी जयसवाल जी के अथक प्रयासों से अब सबसे कम दर पर शुद्ध भोजन आमजनों को मुहैया कराई जा रही है।
जिसके तारतम्य में एम.सी.बी जिला क्षेत्र अंतर्गत मनेंद्रगढ़ नगर पालिका के समीप दाल – भात केन्द्र का शुभारंभ किया गया है।जहां मात्र 5/रू.मे शुद्ध और पोषण आहार नागरिकों को उपलब्ध कराया जा रहा है।
उक्त संबंध में छत्तीसगढ़ लायंस न्यूज द्वारा उक्त दाल-भात केन्द्र में पहुंच खाने की शुद्धता को देखा गया जहां सुबह से ही लोगों की भीड़ लगी हुई थी ।
जाकर भोजन कर रहे नागरिकों से जानकारी ली गई।तो उनके द्वारा बताया गया जो भोजन उनको मिल रहा वह बहुत ही अच्छा और सबसे कम दर पर शुद्ध भोजन है।जिसे खाकर वहां पर मौजूद सभी लोगों संतुष्ट नजर आये ।
तत्पश्चात वहां पर उपस्थित दाल-भात केन्द्र को संचालित करने वाले कर्मचारी-करन साहू से जानकारी साझा किया गया तो उनके द्वारा बताया गया कि -मै अभी मनेंद्रगढ़ आया हूं। यहां मुझे करीब एक माह ही हुआ है।इसके पुर्व मैं – रायपुर,बेमेतरा , जांजगीर, बिलासपुर में कार्य किया हूं।
हमारे यहां अलग -अलग दिनों में अलग-अलग प्रकार से भोजन उपलब्ध कराया जाता है।जैसे 03 दिन मौसमी सब्जियां रहती है।जैसे – सोमवार, बुधवार, शनिवार और छोले ,चावल ,दाल ,सलाद , उपलब्ध कराया जाता है।वहीं गुरूवार को राजमा ,सोयाबिन बरी की व्यवस्था रहती है।शेष तीन दिन मौसमी हरी सब्जियां रहती है।
बस हमारा यह कहना है।कि – विष्णु देव साय की सुशासन की सरकार ने इस योजना को (लांच)किया है।जो सभी के लिए उपलब्ध है।और खासकर विशेष रूप से मजदूर वर्ग के लोगों को बेहद कम पैसों में साफ- स्वच्छ और सुंदर तथा स्वाद से भरपूर भोजन उपलब्ध कराया जाता है। इसके साथ ही आर.ओ.जैसे शुद्ध पेयजल लाकर रखा जाता है। जिससे आने वाले राहगीर उक्त भोजन पश्चात पानी पीते हैं।की व्यवस्था भी किया गया है।
वहीं उक्त दाल-भात केन्द्र के खुलने का समय 10 बजें से दोपहर 02 बजे तक रहता है।
More News
भगत सिंह चौक में 17 सितम्बर को आदि सेवा पर्व और सेवा पखवाड़ा के तहत प्रधानमंत्री की लगेगी प्रदर्शनी…
मनेंद्रगढ़, जशपुर समेत छत्तीसगढ़ में 6 नए फिजियोथेरेपी महाविद्यालयों के निर्माण को प्रशासनिक स्वीकृति…
मनेंद्रगढ़, जशपुर समेत छत्तीसगढ़ में 6 नए फिजियोथेरेपी महाविद्यालयों के निर्माण को प्रशासनिक स्वीकृति…