September 17, 2025

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

किडनी के मरीजों को मुफ्त में मिलेंगे दवाईयां…बड़ी राहत

यीशै दास संभाग प्रतिनिधि (सरगुजा)की खास रिपोर्ट.

बता दें कि –  स्थानीय लोगों के अथक प्रयास और प्रदेश के संवदेनशील मनेंद्रगढ़ के विधायक एवं प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री मान. श्याम बिहारी जयसवाल जी के अथक मेहनत से अब किडनी के मरीजों को बेहतर और उचित उपचार दिलाने उद्देश्य से एक बड़ी सौगात मिल चुकी है।जहां अब किडनी के मरीजों को मुफ्त में इंजेक्शन और दवाईयां मिल सकेगी।जिसमें सी.एम.ओ अविनाश खरे सहित युनीट मैनेजर सोनाली सिंह का भी योगदान रहा है।ज्ञात हो कि- किडनी के गम्भीर बिमारी से जुझ रहे हर मरीज को ब्लड का इंजेक्शन और आइरन का इंजेक्शन बाजार से खरीदना पड़ता था ।
जिसका रेट काफी होने से हर मरीज को खरीद पाना बहुत मुश्किल था।
ऐसे में डायलिसिस गाइड लाइन के अनुसार हर मरीज को हफ्ते में एक बार ब्लड और आइरन का इंजेक्शन लगवाना अनिवार्य है। क्योंकि मरीज़ के खराब किडनी हो जाने कि वजह से शरीर में ब्लड बनना बंद हो जाता है। जिससे शरीर दिन -प्रति दिन कमजोर ओर शिथिल हो जाता है। इसलिए उक्त इंजेक्शन जो एक जीवन- दायिनी होती है।जिसको देखते हुए किडिनी पैसेट जय जयसवाल द्वारा एक छोटा सा प्रयास करते हुए।सम्बंधित अधिकारियों मौखिक रूप में भेंट कर मांग रखी गई थी। उक्त निवेदन पर (DCDC) किडनी केयर कंपनी ने उक्त सब के किये गए निवेदन को मानते उसको पुरा कर दिया है।जिससे अब हर हफ्ते हर डायलिसिस मरीज को आयरन और ब्लड का इंजेक्शन मुफ्त में लग सकेगा जो एक बड़ी राहत हो सकेगी