यीशै दास संभाग प्रतिनिधि (सरगुजा)की खास रिपोर्ट.

बता दें कि – एमसीबी जिला क्षेत्र अंतर्गत चौकी नागपुर के अधीन आने वाला थाना- पोड़ी जहां एक बड़ी सनसनीखेज घटना घटित हुई है।वहीं आरोपी को पुलिस द्वारा घटना के महज चंद घंटों के अंदर ही गिरफ्तार भी कर लिया गया है। उक्त संबंध में पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी अनुसार थाना- पोड़ी क्षेत्र अंतर्गत सरभोका में आपसी और घरेलू विवाद में पति द्वारा अपनी पत्नी कौशल्या को बड़े बेहरमी से मारपीट किया गया था। उक्त मारपीट करने से पत्नी की मौत हो गई जिस पर थाना पोड़ी पुलिस द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा-निर्देश एवं मार्गदर्शन के आधार पर धारा 103(1) बी.एन.एस का अपराध पंजीबद्ध किया गया जाकर मौके से शव को कब्जे में लेकर विधिवत पंचनामा तैयार कर (मर्ग इटीमेशन )कायम कर (पोस्टमार्टम) हेतु शव को रवाना कर मौके पर आरोपी – पति श्रीराम चेरवा को हिरासत में लेकर पुछताछ करने पर बताया कि – खाना नहीं बनाने की बात को लेकर शराब पीकर यह उससे वाद- विवाद कर रहा था ।और उक्त विवाद दौरान मारपीट करने से उसकी फौत हो गई जाकर आरोपी के कथन पर पुलिस द्वारा घटना में प्रयुक्त किया गया डंडा जप्त कर गिरफ्तार कर मान. न्यायालय पेश कर (जेल )दाखिला करा दिया गया है।
उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी/पोड़ी रामनरेश गुप्ता सहित चौकी प्रभारी नागपुर शेष नारायण सिंह एवं चौकी नागपुर सहित थाना पोड़ी पुलिस की संयुक्त रूप से हमराह-स्टाफ की बड़ी सराहनीय भूमिका रही।
More News
भगत सिंह चौक में 17 सितम्बर को आदि सेवा पर्व और सेवा पखवाड़ा के तहत प्रधानमंत्री की लगेगी प्रदर्शनी…
मनेंद्रगढ़, जशपुर समेत छत्तीसगढ़ में 6 नए फिजियोथेरेपी महाविद्यालयों के निर्माण को प्रशासनिक स्वीकृति…
मनेंद्रगढ़, जशपुर समेत छत्तीसगढ़ में 6 नए फिजियोथेरेपी महाविद्यालयों के निर्माण को प्रशासनिक स्वीकृति…