September 16, 2025

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

भगत सिंह चौक में 17 सितम्बर को आदि सेवा पर्व और सेवा पखवाड़ा के तहत प्रधानमंत्री की लगेगी प्रदर्शनी…

यीशै दास संभाग प्रतिनिधि (सरगुजा)की खास रिपोर्ट

जनसंपर्क – संचालनालय अटल नगर, नया रायपुर छत्तीसगढ़ के आदेशानुसार तथा कलेक्टर डी. राहुल वेंकट के मार्गदर्शन में जिले में विशेष आयोजन के तहत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की संकल्प विकसित भारत के लक्ष्य को जन-जन तक पहुँचाने के उद्देश्य से आदि सेवा पर्व और सेवा पखवाड़ा के तहत एक दिवसीय छायाचित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। यह प्रदर्शनी 17 सितम्बर 2025 को 10 बजे से 6 बजे तक मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर के भगत सिंह चौक में लगाई जाएगी। इस आयोजन के माध्यम से प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण, आदि सेवा पर्व और सेवा पखवाड़ा की झलक आकर्षक छायाचित्रों के जरिए आमजन को देखने को मिलेगी। प्रदर्शनी का उद्देश्य समाज में सेवा, जनसहभागिता और राष्ट्र निर्माण की भावना को सुदृढ़ करना है ताकि लोग विकसित भारत के संकल्प को आत्मसात कर सक्रिय भूमिका निभा सकें