October 20, 2025

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

हत्याकांड ब्रेकिंग-जनकपुर में हुई युवक की हत्या… जांच में जुटी पुलिस…

यीशै दास संभाग प्रतिनिधि (सरगुजा)की खास रिपोर्ट.

इनसेट में- युवक का पड़ा शव एवं मौके पर लगी भीड़ .

बता दें कि-एम.सी.बी जिला क्षेत्र अंतर्गत थाना- जनकपुर के ग्राम- लाखन टोला का एक बड़ा सनसनीखेज मामला मीडिया के संज्ञान में आया है। जहां मध्य रात्रि एक युवक के हत्या जैसे जघन्य वारदात को अंजाम दिया गया है।
जहां उक्त युवक की पहचान सुत्रो- द्वारा प्राप्त जानकारी अनुसार -जगजीवन यादव के पुत्र के रूप में की गई है।
वहीं उक्त युवक की हत्या अज्ञात व्यक्तियों द्वारा बड़ी  बेहरमी से घटना कारित कर मौत के घाट उतार दिया गया है।जाकर उक्त घटना की सूचना मिलते ही तत्काल एस.डी.ओ.पी महोदय सहित थाना जनकपुर प्रभारी उप . निरीक्षक ओम प्रकाश दुबे दल-बल सहित घटनास्थल पर पहुंच उक्त सड़क किनारे पड़े युवक के शव को अपने कब्जे में लेकर विधिवत-पंचनामा तैयार कर, पोस्टमार्टम हेतु शव को रवाना किया गया है। एवं  उक्त मामले पर क्षेत्र के दबंग थाना प्रभारी ओमप्रकाश दुबे वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा- निर्देश पर बारकी से हर पहलुओं की जांच कर घटना में संलिप्त आरोपी, एवं संदेहियों कि धर -पकड़ तेज कर दी गई है।
जिससे अनुमान लगाया जा रहा है ।कि – जल्द ही सभी आरोपी- पुलिस गिरफ्त में होंगे। बरहाल उक्त हत्याकांड किस वजह से हुई ।यह स्पष्ट नहीं हो सका है ‌। अंदेशा व्यक्त किया जा रहा है ।कि – आरोपियों  के पकड़ जाने पश्चात ही उक्त पुरे मामले का खुलासा हो सकेगा ।

अगली खबर जल्द ही प्रकाशित किया जाएगा?