October 19, 2025

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

मनेन्द्रगढ के स्थानीय विधायक एवं प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री पहुंचे शहर के विभिन्न पड़ालो में दौरा कर किए दर्शन…

यीशै दास संभाग प्रतिनिधि ( सरगुजा)की खास रिपोर्ट.

बता दें कि – एमसीबी जिला क्षेत्र अंतर्गत मनेंद्रगढ़ विधानसभा के लाड़ले विधायक एवं प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री मान. श्याम बिहारी जयसवाल जी हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी नवरात्रि के पावन पर्व पर मनेंद्रगढ़ दौरे पर रहे ।और देर रात तक पंडालों का औचक दौरा कर दर्शन भी किए हैं।
उक्त दौरान मनेंद्रगढ़ शहर के विभिन्न पंडालों में जाकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए।आमजनों से भेंट मुलाकात करते हुए। नवरात्रि के पावन पर्व पर क्षेत्र वासियों एवं प्रदेश वासियों के अच्छे स्वास्थ्य और सुख समृद्धि की कामना करते हुए।माता रानी के दर्शन कर आशीर्वाद लिए
जाकर मनेन्द्रगढ शहर के विभिन्न पंडाल जैसे – खेड़िया टाकिज के पास ,पुरानी सब्जी मंडी रोड ,आमाखेरवा सी.एच.एम ग्राउंड, रेलवे स्टेशन रोड, इत्यादि अन्य जगहों पर भी पहुंच दर्शन किए ।

साथ ही आमाखेरवा में चल रहे डांडिया नृत्य में क्षेत्र वासियों के निवेदन पर स्वास्थ्य मंत्री मान. श्याम बिहारी जयसवाल जी उक्त डांडिया में भाग लेकर जमकर थिरकते हुए भी नजर आए।जो उनके प्यार और जनता से अपनापन और लगाव को दर्शाता है।जो एक सच्चे राजनितिक को भी बताता है। माननीय मंत्री जी जो एक जमीनी स्तर के नेता हैं ‌।और सभी वर्गों का विशेष ध्यान देना उनसे भेंट मुलाकात करना, उनके समस्याओं का निराकरण करना ,उनके सरल और कुशल कार्यशैली को भी दर्शाता है।

जिस दौरान मुख्य रूप से उपस्थित
नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती प्रतिमा यादव,
विधायक प्रतिनिधि सरजू यादव, नगर पंचायत नई लेदरी अध्यक्ष विरेन्द्र सिंह राणा, भा.ज.पा मण्डल अध्यक्ष मनेंद्रगढ़ रोहित वर्मा, पुर्व मण्डल अध्यक्ष मनेंद्रगढ़ आलोक जयसवाल,पार्षद जमील शाह, पार्षद माया सोनकर ,आकाश दुआ ,सभाजीत यादव ,जलील शाह ,रवि सोनकर सहित अन्य पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।