October 18, 2025

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

अंधे कत्ल का महज 24 घंटे के भीतर थाना जनकपुर पुलिस ने किया खुलासा… आरोपी -पुलिस गिरफ्त में…

यीशै दास संभाग प्रतिनिधि(सरगुजा)की खास रिपोर्ट.

इनसेट में –पुलिस गिरफ्त में आरोपी.

बता दें कि – एम.सी.बी जिला क्षेत्र अंतर्गत थाना – जनकपुर का एक बड़ा सनसनीखेज घटना घटित हुआ था।जहां एक युवक की बड़ी बेहरमी से मारपीट कर हत्या कर दी गई थी । उक्त मामले पर थाना – जनकपुर पुलिस सहित संयुक्त पुलिस टीम द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा-निर्देश एवं मार्गदर्शन के आधार पर घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को महज 24 घंटे के अंदर ही अपनी हिरासत में लेकर उक्त हत्याकांड का खुलासा कर दिया गया है।लेकिन उक्त घटना किसी क्राईम पेट्रोल नामक सिरियल से कम नहीं थी ।कारण एक ओर- हत्या दुसरी ओर- पुलिस की चुनौती साफ नजर आ रही थी ।लेकिन क्षेत्र के दबंग थाना प्रभारी ओम प्रकाश दुबे ने उक्त चुनौती को स्वीकार करते हुए।बड़ी तत्परता के साथ वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा-निर्देश एवं मार्गदर्शन पर सिर्फ आरोपी को ही गिरफ्तार नहीं किया गया बल्कि घटना में प्रयुक्त हथियार को भी बरामद करने में बड़ी सफलता प्राप्त की है।

उक्त संबंध में मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार से है।कि-प्रार्थी /सूचक – जगजीवन यादव आ. स्व.नान बाबू जाति- अहीर उम्र लगभग 59 वर्ष निवासी -लाखन-टोला थाना- जनकपुर द्वारा घटना स्थल पर रिपोर्ट दर्ज कराया कि -इसका लड़का ब्रजकुमार यादव उर्फ बल्लू उर्फ सुनील को कोई अज्ञात व्यक्ति( धारदार- टांगी) से मारकर हत्या कर दिया है।
हत्या कौन किया है,कैसे किया है ,काहे किया है।कोई भी जानकारी नहीं होना बताया जाकर तत्काल उक्त सूचना से पुलिस अधीक्षक एमसीबी चंद्रमोहन सिंह, एवं जिला एस.डी.ओ.पी भरतपुर को अवगत कराया गया तत्पश्चात
पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा एस.डी.ओ.पी भरतपुर सहित थाना प्रभारी जनकपुर ओम प्रकाश दुबे ,चौकी प्रभारी कुवारपुर पुलिस की अलग -अलग विशेष टीम गठित कर विवेचना किए जाने तथा उक्त अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाये जाने का आदेश दिया गया।उक्त आदेश के परिपालन में तत्काल घटना स्थल/ मौके पर पहुंचकर जांच/विवेचना, कार्य प्रारंभ किया ।

*कैसे हुई प्रार्थी- की शिकायत और फिर पुलिस/ तफ्तीश-जाच— ———–/—–/——-/प्रार्थी -की रिपोर्ट पर बिना नंबरी मर्ग /इटीमेशन धारा – 194 बी.एन.एस ,
तथा धारा 103(1),
भारतीय न्याय संहिता का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। उक्त विवेचना दौरान एफ.एस.एल टीम – एवं डांग स्कार्ट को मौके से तलब किया गया एवं प्रार्थी- के वारिसान सहित आम ग्रामीणों से उक्त पुलिस टीम द्वारा बात- चीत कर साक्ष्य/ सबूत एकत्र किया गया
वहीं आरोपी/अभियुक्त का भी लगातार पता- तलाश एवं खोजबीन किया जा रहा था ।कि -उक्त घटना के महज 24 घंटे के भीतर ही उक्त वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को हिरासत में लेकर उक्त अंधे कत्ल का खुलासा करने में थाना- जनकपुर पुलिस को सफलता प्राप्त हुई ।

पुराना जमीन कब्जा का विवाद बना हत्या की वजह—————————पुलिस जांच विवेचना उपरांत यह तथ्य सामने आया कि – अभियुक्त/आरोपी – पुरषोत्तम बैगा को यह जानकारी थी ।कि-उसके पुर्वज जिस जमीन पर कब्जा किए थे ।उसे मृतक – ब्रजकुमार के घर के लोग कब्जा कर लिए हैं।
उक्त बात पर आरोपी – पुरषोत्तम बैगा एवं ब्रजकुमार के मध्य विवाद हुआ था!

कैसे उपजा विवाद/ फिर हुई भयावक वारदात/-दिनांक 28/09/25 को ब्रजकुमार , पुरषोत्तम बैगा,ननकू, बंटी,तीरथ ,राजेश उक्त सभी मुर्गा खाने एवं शराब पीने का कार्यक्रम तरतोरा बांध में बनाए थे ।जहां से मध्य रात्रि लगभग 8 बजे उक्त सभी खा-पीकर अपने- अपने घर की ओर चल दिए ।
पुरषोत्तम बैगा अपने मोटर सायकल में बैठाकर ब्रजकुमार को घर की ओर आ रहा था।
तभी उक्त दौरान ब्रजकुमार से पुरषोत्तम बैगा बोला कि -तुम लोग मेरे बाप – दादा की जमीन में जबरन कब्जा कर लिये हो ।
उक्त बात पर नाराज़ होकर ब्रजकुमार यादव पुरषोत्तम बैगा को मां – बहन की गाली – गलौच करने लगा इसी बात पर नाराज़ होकर आरोपी – पुरषोत्तम बैगा अपने घर पहुंचा और ब्रजकुमार को घर जाने के लिए कहां किंतु ब्रजकुमार गाली- गलौज बंद नहीं किया जिससे आवेश/गुस्से में आकर पुरूषोत्तम बैगा अपने घर से टांगी लेकर आया और उक्त टांगी से 3-4 बार प्राणघातक चोट पहुंचा ब्रजकुमार की हत्या कर दी । उक्त टांगी को इतना जोरदार चलाया कि टांगी से बेट टूट-कर फेंका गया।

इनसेट में – अभियुक्त एवं पुलिस टीम

शव को कैसे लगाया ठिकाना —-घटना कारित करने पश्चात आरोपी – पुरषोत्तम बैगा ने ब्रजकुमार के शव को घसीटकर रोड के दुसरे तरफ़ लगभग 30-35 मीटर दूर ले गया और अपनी मोटर सायकल को घर के अंदर परछी में खड़ा कर दिया ।

*घटना बाद आरोपी ने कैसे- छुपाएं सबूत—–अभियुक्त – पुरषोत्तम बैगा ने घटना समय पहने कपड़े को घर के अंदर एक कमरे रखा वहीं टांगी का टूटा हुआ बेट को दुसरे कमरे में छिपाकर घर से जंगल तरफ चला गया।

पुलिस की मेहनत और आखिरकार आरोपी की
गिरफ्तारी*———-थाना -प्रभारी उप.निरीक्षक ओम प्रकाश दुबे सहित चौकी कुवारपुर की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा अथक परिश्रम एवं लगातार दबिश दिए जाने की वजह से आरोपी को गिरफ्तार किया जा सका है।

*घटना को अंजाम देने में प्रयुक्त समान जप्ती- विवरण-/*——टांगी का बेट,घटना के समय आरोपी द्वारा पहने कपड़े , घटना में प्रयुक्त किया गया मोटर सायकल को किया गया जप्त

पुलिस द्वारा आरोपी -की गिरफ्तारी फिर जेल दाखिला

थाना – जनकपुर पुलिस द्वारा आरोपी -को गिरफ्तार कर मान. न्यायालय के न्यायिक रिमांड पर पेश किया गया जहां से आरोपी- पुरषोत्तम बैगा को जेल दाखिला कराया गया.

*सम्पूर्ण कार्यवाही दौरान वरिष्ठ अधिकारियों का दिशा -निर्देश*——————-इस- प्रकार पुलिस अधीक्षक महोदय जिला – एम.सी.बी चंद्रमोहन सिंह,के निर्देशन पर पुलिस अनुविभागीय अधिकारी आर.के मिश्रा के मार्गदर्शन पर घटना के बाद से फरार आरोपी -को गिरफ्तार करने में थाना- जनकपुर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी.