October 16, 2025

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

जी.एस.टी -2.0 पर देखें ट्रैक्टर सहित खेती उपकरणों के दाम … देखिए कितना घटा बजट …खास रिपोर्ट

यीशै दास संभाग प्रतिनिधि (सरगुजा)की खास खबर

इनसेट में –मिडिया से जानकारी साझा करते ब्रांच संचालक मनेंद्रगढ़.

बता दें कि- दीपावली से पहले देश के यजसवी प्रधानमंत्री मान. नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में पुरे भारत वर्ष में एक नई दरें जी.एस.टी 2.0 के रूप मे लागू किया गया है।जिस – संबंध में छत्तीसगढ़ लायंस न्यूज द्वारा मनेंद्रगढ़ में संचालित ट्रैक्टर ब्रांच के संचालकों से रूबरू होते हुए-जी.एस.टी 2.0 के विषय में जानकारी ली गई ।कि उक्त जी.एस.टी 2.0 के लागू होने से कितनी छूट और कितना लाभ किसानों को फायदे या नुकसान को जानने की कोशिश की गई है।

वहीं उक्त क्रम में चैनपुर एन.एच – 43 पर संचालित महिन्द्रा ट्रैक्टर मनेंद्रगढ़ ब्रांच संचालक – श्री राजकमल ने मिडिया को जानकारी देकर बताया कि – जी.एस.टी 2.0 के लागू होने से किसानों को लगने वाले टैक्स में कटौती किया गया है।जिससे ट्रैक्टर सहित अन्य खेती के  उपकरणों के रेट पर भी गिरावट आई है। उक्त वजह से किसानों को सीधा-सीधा लगभग  40 से 50 हजार रुपए तक की बचत हो सकेगी ।
आगे- राजकमल -द्वारा यह भी जानकारी देते हुए बताया गया कि – ट्रैक्टर वाहनों के माडल पर रेट निर्भर करता है।जैसे – पुर्व में ट्रैक्टर मॉडल -265 जो कि पहले 6 लाख 20 हजार रुपए का मिलता था ।अब जी.एस.टी 2.0 के लागू होने से वर्तमान स्थिति में ट्रैक्टर मॉडल-265 का रेट 5 लाख 85 हजार रूपये हो गया है।जिससे किसानों को उक्त वाहन खरीदने पर करीब 35 से 40 हजार रूपये तक की बचत हो सकेगी।

इसी प्रकार – ट्रैक्टर मॉडल-585 जिसका पुर्व रेट और दर 8 लाख 70 हजार रूपये रहा वो अब वर्तमान समय में 8 लाख 20 हजार रुपए हो गया है।जिसमें सीधा -सीधा 50 हजार रुपए तक का छूट और बचत होगा।

वहीं किसानों द्वारा प्रयोग में लाया जाने वाला (रिपर)जो पहले 1 लाख 25 रूपये से लेकर 1 लाख  19 हजार रूपये तक का आता था ।जो अब जी.एस.टी 2.0 में दर कम होने की वजह से मात्र 1 लाख 5 हजार रूपये हो चुका है।

उक्त कड़ी में – यह भी जानकारी दिया गया कि-हमारे महिंद्रा ट्रैक्टर कंपनी द्वारा एक कूपन भी चाय नामक उपहार स्वरूप में रखा गया है। जिसमें समान खरीदी करने वाले ग्राहको को एक कप मुहैया कराया जाता है।जो गर्म पानी या फिर चाय रखने पर उक्त कूपन कप में फंसने वाला ईनाम लिखकर आ जाता है। उक्त कूपन का लाभ 20 हजार रुपए से अधिक की खरीदी करने पर बड़े आसानी से मिल सकता है।जिसमें टू – व्हीलर,फोर -व्हीलर, कंप्यूटर, लैपटॉप इत्यादि है। उक्त ब्रांच मनेंद्रगढ़, जनकपुर, खड़गवां, केल्हारी में संचालित हो रहे।जिसका मनेंद्रगढ़ पता – एन.एच 43 राष्ट्रीय राजमार्ग चैनपुर ब्रांच मनेंद्रगढ़ संपर्क सूत्र -7987936584 है । जहां पुराने वाहन बदल कर नये वाहन खरीदने की सुविधा फाइनेंस सहित उपलब्ध कराई जाती है । इच्छुक खरीददार निम्न पते एवं नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।

तदुउपरांत एक अन्य स्वराज ट्रैक्टर संचालक ब्रांच- मनेंद्रगढ़ एवं लवली मोटर्स से मिडिया द्वारा जानकारी लेना चाहा गया तो-श्री मनोज कुमार द्वारा टेलिफोन माध्यम मिडिया को जानकारी देकर बताया कि – हमारे यहां स्वराज ट्रैक्टर किसानों को उपलब्ध कराया जाता है। जीएसटी 2.0 में कम हुई दरों में उचित रेट पर डिस्काउंट कर ट्रैक्टर वाहन दिया जाता है। विशेष रूप से वाहन के मॉडल पर रेट निर्धारित होता है। जिसमें 30 हजार रूपये से लेकर 1 लाख रुपए तक का अलग -अलग एच.पी पर छूट और राहत प्रदान कराया जाता है।जिसका पता -चैनपुर एन.एच 43 राष्ट्रीय राजमार्ग मनेंद्रगढ़ संपर्क सूत्र – 9340669531 है । ट्रैक्टर सहित खेतों के उपकरण हेतु निम्न पते एवं संपर्क सूत्र पर बात कर सकते हैं।