October 16, 2025

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

थाना – झगराखाड पुलिस की ताबड़तोड़ प्रभावी कार्यवाही…52 पत्तों के सौदागर चढ़े हत्थे

यीशै दास संभाग प्रतिनिधि (सरगुजा)की खास रिपोर्ट

पुलिस का सख्त रुख ,और फिर जुआरियों पर दबिश————-विदित हो कि इन दिनों एमसीबी जिला क्षेत्र अंतर्गत थाना- झगराखाड पुलिस एक्शन मोड़ पर है। एवं अवैध कारोबार को रोकने अथक -प्रयासरत हैं।उक्त संबंध में पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी अनुसार मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार से है।कि – दिनांक 16/10/25  को मुखबिर माध्यम सूचना प्राप्त हुआ कि -कुछ लोग 52 पत्ती से हार-जीत नामक जुआ वार्ड नंबर 02 सी.सी रोड के स्ट्रीट लाइट के नीचे खेल रहे हैं।

मुखबिर की सूचना फिर,पुलिस टीम का गठन, और आखिरकार कार्यवाही ———————जिसपर थाना- झगराखाड पुलिस द्वारा वरिष्ठ – अधिकारियों को अवगत करा उक्त प्राप्त मुखबिर सूचना के आधार पर हमराह – स्टाफ स.उ.नि  मनचनराम प्र.आर संतोष सिंह,आर. कमलेश सोनवानी,आर. संदीप बडातया,आर.नीरज पड़ियार, आर. पुरषोत्तम राय ,सैनिक भुपेंद्र सिंह, सैनिक उमाशंकर मिश्रा सहित गवाहों को धारा 179 बी.एन.एस का नोटिस तामील करा मुखबिर सूचना से अवगत कराते हुए शासकीय वाहन क्रमांक CG-03-A-1230 से घटनास्थल रेड/कार्यवाही हेतु रवाना किया गया।

थाना झगराखाड पुलिस की छापेमारी ,और कार्यवाही फिर आरोपी पुलिस हिरासत में ———–जाकर मुखबिर सूचना पर झगराखाड वार्ड नंबर 02 सी.सी.सडक स्ट्रीट लाइट के नीचे‌ छापामार कार्रवाई पुलिस टीम द्वारा किया गया जो मौके पर 06 जुआड़ी पुलिस गिरफ्त में आये जिनका क्रमशः नाम व पता पुछे जाने पर अपना नाम 1-कबीस सिंह आ. स्व. निनर्देश सिंह उम्र लगभग 32 वर्ष निवासी-  वार्ड क्रमांक 15 पटपर दफाई झगराखाड थाना – झगराखाड जिला – एम.सी.बी (छ.ग)

2- अमित मिश्रा आ. बाल्मीकि मिश्रा उम्र करीब 34 वर्ष निवासी-  वार्ड क्रमांक 04 दफाई नंबर 01 थाना – झगराखाड जिला – एम.सी.बी (छ.ग)

3-ओम प्रकाश यादव आ. स्व. बाबूलाल यादव  उम्र लगभग 25 वर्ष निवासी- वार्ड क्रमांक 02 झगराखाड थाना- झगराखाड जिला- एम.सी.बी (छ.ग)

4- पप्पू उर्फ दादू पनिका आ. हीरालाल पनिका उम्र करीब 24 वर्ष  निवासी – ग्राम. बसतुआ थाना- जनकपुर हाल- मुकाम वार्ड क्रमांक 15 झगराखाड थाना- झगराखाड जिला- एम.सी.बी (छ.ग)

5- रवि दिवान आ. रंजित दीवान उम्र लगभग 30 वर्ष निवासी- वार्ड क्रमांक 02 झगराखाड थाना- झगराखाड जिला- एम.सी.बी (छ.ग)

6-  कीर्तन कोल आ. स्व . जगदीश कोल उम्र करीब 19 वर्ष निवासी – वार्ड क्रमांक 02 झगराखाड थाना – झगराखाड जिला- एम.सी.बी (छ.ग) को होना बताया जिन्हें विधिसम्मत रेड कार्यवाही दौरान पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया जिनका विधिवत पंचनामा तैयार कर जामा-तलाशी लिया गया उक्त तलाशी दौरान क्रमशः 1-कबीश सिंह के फंड से-190/रू. पास में रखे 120/रू . इसी प्रकार 2-अमित मिश्रा के फंड से 90/रू. पास से 150/रू.
एवं 3-ओमप्रकाश यादव के फंड से 130/रू.पास से 110/रू.तथा 4- पप्पू उर्फ दादू पनिका फंड से 150/रू.पास से 130/रू.वहीं 5- कीर्तन कोल फंड से 140/रू .पास से 150/रू.कुल जुमला -1570/रू. तथा तास की 52 पत्ती , एक सफेद रंग का रूमाल कब्जा पुलिस में लेकर जप्त किया गया आरोपियों का उक्त कृत्य अपराध सदर का सबूत पाए जाने से थाना- झगराखाड के धारा 3(1)छ.ग जुआ प्रतिषेध अधिनियम का कायम कर जमानत मुचलका पर रिहा किया गया बाद थाना-वापसी पश्चात अलग से प्रतिबंधात्मक धारा 170(क) भारतीय न्याय संहिता का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया।