December 19, 2025

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

थाना – जनकपुर पुलिस की नशे के विरुद्ध बड़ी ताबड़तोड़ प्रभावी कार्यवाही…02 आरोपी चढ़े हत्थे

यीशै दास संभाग प्रतिनिधि (सरगुजा)की खास रिपोर्ट

इनसेट में –पुलिस गिरफ्त में आरोपीगण.

वरिष्ठ- अधिकारियों का दिशा- निर्देश, फिर आरोपी हुए गिरफ्तार ————गौरतलब है।कि – विगत दिनों थाना – जनकपुर पुलिस द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों दिशा-निर्देश एवं मार्गदर्शन के आधार पर मुखबिर सक्रिय किया गया था।वहीं हर अवैध गतिविधियों पर थाना प्रभारी अपने हमराह- स्टाफ के साथ सतत् निगरानी बरतें हुए थे । उक्त क्रम में थाना जनकपुर पुलिस को मुखबिर माध्यम सूचना प्राप्त हुआ कि – कुछ व्यक्ति दो पहिया वाहन से अवैध रूप से (म.प्र)को होते हुए ( छत्तीसगढ़) नशीली दवाओ को लेकर परिवहन करते आ रहे हैं।
उक्त प्राप्त सूचना के आधार पर पुर्व – पुलिस अधीक्षक एमसीबी चंद्रमोहन सिंह द्वारा त्वरित कार्यवाही किए जाने के निर्देश प्राप्त हुआ जाकर एस.डी.ओ.पी भरतपुर आर.के .मिश्रा के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी उप. निरीक्षक ओम प्रकाश दुबे के नेतृत्व में पुलिस की एक विशेष टीम गठित कर घटनास्थल रेड कार्यवाही हेतु रवाना किया गया।

पुलिस की तफ्तीश ,और आखिरकार आरोपी
चढ़े हत्थे ————— थाना- जनकपुर पुलिस द्वारा मुखबिर के बताए मार्ग(म.प्र) सीमावर्ती क्षेत्र -बनास नदी के समीप कैलाश मंदिर घाट रास्ता से होते हुए देवगढ़ भरतपुर आने वाले रास्ते पर (नाकाबंदी)/रेड कार्यवाही किया गया जो मौके पर 02 संदेही व्यक्ति मोटर सायकल से पुलिस टीम को आते दिखाई प्रतित हुए । जिन्हें घेराबंदी कर पकडा गया एवं विधिसम्मत मुखबिर सूचना से अवगत करा जामा – तलाशी ली गई। उक्त तलाशी दौरान नशीली प्रतिबंधित सीरप उक्त दोनों व्यक्तियों कब्जे से कुल 08 नग जो (WINGS- BIOTECH- ONREX-COUGS -SYRUP ) नामक सीरप मिला जिसे विधिवत पुलिस द्वारा एन.डी.पी.एस एक्ट के निहित प्रावधानों के अंतर्गत पंचनामा तैयार कर जप्त कर पुलिस कब्जा लिया गया।

आखिरकार घटना में प्रयुक्त वाहन भी हुई जप्त, एवं पुलिस हिरासत में आरोपीगण ————– क्रमशः आरोपी 1- अंकित शर्मा उर्फ अंकुश आ. स्व.हेमंत शर्मा उम्र लगभग 25 वर्ष निवासी – भरतपुर थाना – जनकपुर जिला – एम.सी.बी (छ.ग)। 2- निशांत सिंह आ.जामादार सिंह उम्र करीब 25 वर्ष निवासी – जनकपुर ( गंगा – मोहल्ला) थाना – जनकपुर जिला – एम.सी.बी (छ.ग) का होना बताया जिन्हें मौके से गिरफ्तार कर उक्त गिरफ्तारी की सूचना उनके वारिसों को देते हुए थाना जनकपुर में एनडीपीएस एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया।वहीं घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल को भी जप्त किया गया है।

पुलिस की गिरफ्तारी, फिर जेल दाखिला ——–गिरफ्तार आरोपियों को गिरफ्तार कर मान. न्यायालय पेश किया गया जहां से (जेल) दाखिला करा दिया गया है।

कार्यवाही में अहम भूमिका, निभाने वाली पुलिस टीम ——————थाना प्रभारी उप.निरीक्षक जनकपुर ओम प्रकाश दुबे,
स.उ.नि दिनेश चौहान, प्र.आर संदीप बागीस,
प्र.आर संजय पाण्डेय,प्र.आर मदनलाल राजवाड़े,आर. सुर्यपाल सिंह,सहायक आर. विष्णु यादव की बड़ी सराहनीय भूमिका रही।