यीशै दास संभाग प्रतिनिधि (सरगुजा)की खास रिपोर्ट



गौरतलब है।कि – इन दिनों हाईकोर्ट द्वारा सड़कों पर बर्थ- डे सेलिब्रेट करने पर कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। किंतु लोग नियमों को दरकिनार कर अपना बर्थ -डे सड़कों पर ही सेलिब्रेट कर रहे।
जिस पर अब एम.सी.बी पुलिस एक्शन मोड़ पर है।और नियमों का उलंघन करने वालों पर सख्त कार्यवाही करते नजर आ रही।

उक्त संबंध में थाना – खड़गवां पुलिस द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति अनुसार मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार से है।कि – दिनांक 28/10/25 को (सरगुजिहा- टाईम्स वाट्स- एप प्लेटफार्म) पर मेंन रोड में आतिशबाज़ी कर एक चारपहिया कार के बोनट पर केक काटकर जन्मदिन मनाने का विडियो प्रसारण हुआ था ।
उक्त सूचना को पुलिस द्वारा त्वरित संज्ञान लेते हुए पतासाजी किया गया जो दिनांक 27/10/25 को रात्रि लगभग 8 बजे अटल चौक खड़गवां, बिलासपुर,चिरमिरी (स्टेट-हाइवे )पर एक सफेद रंग की कार को खड़े करके संग्राम गुप्ता निवासी खड़गवां के द्वारा अन्य लोगों के साथ कार के बोनट के उपर केक रखकर काटते हुए व आतिशबाजी एवं पटाख़ा फोड़ते हुए अपना जन्मदिन मनाया गया था। तत्पश्चात घटना संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया जाकर नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक एमसीबी श्रीमती रत्ना सिंह (भा.पु.से)के दिशा -निर्देश एवं मार्गदर्शन के आधार पर नगर पुलिस अधीक्षक (चिरमिरी)दीपिका मिंज से प्राप्त मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी विजय सिंह द्वारा तत्काल कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित करते हुए आरोपी 1- संग्राम गुप्ता आ. शंकर प्रसाद गुप्ता निवासी- खड़गवां के विरुद्ध थाना खड़गवां के अप.क्र 223/25 धारा 288,285,190 बी.एन.एस सहित मोटर व्हीकल एक्ट की धारा117,122 का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया वहीं उक्त विवेचना दौरान पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त को तलब कर घटना संबंध में पुछताछ किए जाने पर बताया कि – यह अपने साथियों के साथ क्रमशः 1- प्रकाश सिंह कुशवाहा,2-नियाज खान ,3- सद्दाम अहमद ,4-माखनलाल 5- राहुल विश्वकर्मा सहित एक अन्य उक्त सभी निवासी- खड़गवां के साथ सार्वजनिक स्थान अटल चौक खड़गवां( स्टेट- हाईवे) बिलासपुर , चिरमिरी पर अपनी कार क्रमांक CG-16-CQ-0865 के बोनट पर केक रखकर आतिशबाजी कर पटाख़ा फोड अपने साथियों के साथ अपना जन्मदिन मनाना स्वीकार किए जाने पर घटना में प्रयुक्त मारूति स्विफ्ट कार क्रमांक CG-16-CQ-0865 को मय दस्तावेज के दिनांक 29/10/25 को जप्त कर आरोपी 1- संग्राम गुप्ता,2-प्रकाश सिंह कुशवाहा,3-नियाज खान , 4-सद्दाम अहमद,5-माखनलाल 6-राहुल विश्वकर्मा सहित 7-कुनाल साहू उक्त सभी निवासी खड़गवां को गिरफ्तार किया गया है।और विधिसम्मत आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

More News
नौकरी लगाने का झांसा देकर लाखों की ठगी करने वाला आरोपी चढ़ा चौकी नागपुर पुलिस के हत्थे….
बड़ी ब्रेकिंग – एंटी करप्शन (ब्यूरो)की मनेंद्रगढ़ में बड़ी ताबड़तोड़ प्रभावी कार्यवाही… एंटी करप्शन ब्यूरो की धमक और फिर अधिकारी चढ़ा रिश्वत लेते रंगे हाथों….
मुख्य नगरपालिका अधिकारी ने करदाताओं से संपत्ति कर की वसूली करने उठाए कदम …