November 20, 2025

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

अन-सुलझी थी ,गुत्थी फिर भी थाना जनकपुर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी…

यीशै दास संभाग प्रतिनिधि (सरगुजा)की खास रिपोर्ट

इनसेट में –गुम इंसान को दस्तयाब कर चुकी पुलिस टीम, एवं गुम इंसान के वारिसान.

गौरतलब है।कि- एम.सी .बी जिला- क्षेत्र अंतर्गत थाना-जनकपुर का एक बड़ा ही सनसनीखेज खुलासा पुलिस द्वारा किया गया है।जिसमें एक युवक जो कि- अपने एक अन्य गांव के ही निवासी युवक के साथ काम करने (मेरठ राज्य) चला गया था। तथा लगभग 09 माह से रहस्यमय ढंग से गायब भी हो गया था।जिसकी लिखित शिकायत पिडिता ने उच्च अधिकारीयों सहित थाना प्रभारी जनकपुर ओम प्रकाश दुबे से की थी। और पुलिस से गुहार लगाते हुए,यह भी बताया था ।कि गांव के ही एक युवक के साथ मेरा लड़का काम करने गया था।जो अब शायद मर भी गया है।या उसकी हत्या कर दी गई है। थाना- जनकपुर पुलिस द्वारा बड़ी तेज फुर्ती दिखाते हुए उक्त गंभीर और बड़े ही पेंचिदा मामले को संज्ञान में लेते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा-निर्देश एवं मार्गदर्शन पर उक्त युवक की पतासाजी प्रारंभिक / विवेचना /जांच में लेकर कड़ी – दर कड़ी सभी बिंदुओं का क्रमवार छानबीन कर हर पहलुओं को जोडा गया
और अंततः आखिरकार थाना प्रभारी जनकपुर ओ.पी.दुबे एवं उनकी टीम को उक्त युवक जिसे उनके परिजन भी हत्या कर देने ,एवं मर जाने की आंशका व्यक्त कर रहे थे।को मध्यप्रदेश से जिंदा सकुशल (बरामदगी )कर थाना- जनकपुर लाकर विस्तृत पुछताछ की गई।और अग्रिम कार्यवाही कर उनके वारिसों को सौंपा गया है।जिससे थाना- जनकपुर पुलिस को क्षेत्र की जनता बधाई देने से भी पीछे नहीं हट रही है। लगातार थाना -जनकपुर पुलिस एक्शन मोड़ पर है।और उक्त अनसुलझे गुत्थी को भी अथक प्रयासों से सुलझाने में एक बड़ी कामयाबी के रूप में निकलकर सामने आई है।

विदित हो कि – थाना जनकपुर के तेजतर्रार थाना – प्रभारी जनकपुर ओम प्रकाश दुबे द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा-निर्देश एवं मार्गदर्शन के आधार पर एक गुम इंसान के अनसुलझे रहस्य से पर्दा उठाते हुए उक्त गुम इंसान को (म.प्र)के (जयसिंहनगर )से बरामद करने में बड़ी सफलता प्राप्त हुई है।

उक्त संबंध में मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार से है।कि – पिडित प्रार्थीया – गुड्डी पनिका पति- रामप्रसाद जाति- पनिका उम्र लगभग 40 वर्ष निवासी- बडवाही घुघरीपारा थाना जनकपुर जिला एमसीबी (छ.ग) द्वारा इस आशय की पुलिस को अपनी शिकायत दिनांक 12/08/2025 को दर्ज कराई कि -इसका लड़का जो कि- राजकुमार पिता रामप्रसाद उम्र करीब 19 वर्ष निवासी – बडवाही घुघरीपारा थाना- क्षेत्र जनकपुर का दिनांक 17/11/24 को छोटू बैगा नामक व्यक्ति के साथ अपने घर से( मेरठ )काम करने जा रहा हूं। बताकर काम करने चला गया था । तत्पश्चात उक्त छोटू बैगा वापस अपने घर आ गया है। परंतु इसके लड़के राजकुमार का कोई पता नहीं चल रहा है।पुछने पर छोटू भी स्पष्ट उक्त प्रार्थीया को नहीं बता रहा है।कि उक्त – प्रार्थीया कि रिपोर्ट पर थाना- जनकपुर में गुम इंसान क्रमांक 22/25 दिनांक 12/08/25 को कायम कर जांच/विवेचना में लिया गया जाकर उक्त प्रार्थीया के शिकायत/रिपोर्ट की जानकारी से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया के परिपालन में पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज सरगुजा दीपक कुमार झा एवं पुलिस अधीक्षक महोदया जिला एमसीबी रत्ना सिंह के द्वारा उक्त प्रकरण की गंभीरता को मद्देनजर रखते हुए । थाना प्रभारी जनकपुर को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए साथ ही उक्त मामले की प्रतिदिन  मानिटरिग भी किया जाता रहा है।के पश्चात एस.डी.ओ.पी एलेक्सुस टोप्पो के कुशल मार्गदर्शन पर थाना जनकपुर पुलिस द्वारा उक्त गुम इंसान के प्रत्येक बिंदु पर बड़ी तत्परता से जांच किया गया उक्त जांच दौरान- प्रार्थीया ने संदेह व्यक्त किया था ।कि इसके पुत्र राजकुमार की हत्या कर उसे ग्राम- बेलली थाना- गोहपारू में संदेही व्यक्ति छोटू बैगा के (मामा )के घर में गाड़ दिया गया है।के परिपालन में विधिवत अनुमति प्राप्त कर (छत्तीसगढ़- पुलिस )थाना जनकपुर द्वारा संयुक्त रूप से अधिकारियों एवं कर्मचारियों सहित मध्यप्रदेश के थाना- गोहपारू क्षेत्र अंतर्गत ग्राम- बेल्ली में उक्त शव उत्खनन की कार्यवाही कराई गई जिसमें पुलिस के हाथ कोई खास सफलता नहीं लग सकी और बेसुध रही है।

तभी उक्त दौरान थाना -जनकपुर पुलिस द्वारा – संदेही छोटू बैगा को (ब्रेन मैपिंग) एवं( पोलीग्राफी टेस्ट) हेतु सहमति प्राप्त कर न्यायालय जे.एम.एफ.सी जनकपुर के समक्ष अनुमति हेतु प्रतिवेदन भी पेश किया गया था।कि दिनांक 19/11/25 को गुम इंसान संबंध में लगाए गए मुखबिर माध्यम पुलिस को सूचना प्राप्त हुआ कि – उक्त गुम इंसान राजकुमार जो कि – अपने भाई कमलेश के ससुराल ग्राम – बरनानिगई थाना – ब्यौहारी जिला-शहडोल( म.प्र) पहुंच गया है। तत्काल उक्त सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत करा  गुम इंसान के वारिसान गुड्डी बाई , कमलेश से संपर्क कर उक्त कमलेश के साथ (जयसिंहनगर)रोड से  आ रहे गुम इंसान को (दस्तयाब) करने में बड़ी सफलता प्राप्त हो सकी है।

इस प्रकार थाना – जनकपुर पुलिस की कड़ी मेहनत एवं लगन के साथ तथा वरिष्ठ अधिकारियों के कुशल मार्गदर्शन में उक्त गुम हुए इंसान जिसको लगभग (मरा) हुआ भी मान लिया गया था।जो पुलिस की सतर्कता की वजह से जीवित हालत में बरामदगी करने में सफलता अर्जित हो सकी है।

उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी जनकपुर ओमप्रकाश दुबे,प्र.आर संदीप बागीस,प्र.आर संजय पाण्डेय,आर. सुर्यपाल , विष्णु यादव की बड़ी सराहनीय भूमिका रही।

(छत्तीसगढ़ लायंस न्यूज) – उक्त जनकपुर पुलिस की गुम इंसान को खोज निकालने में सराहनीय भूमिका की काबिले तारीफ करते हुए।एम.सी.बी जिले की पुलिस को अपनी शुभकामनाएं एवं बधाई प्रेषित करता है।