November 25, 2025

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

रन फार (यूनिटी) अंतर्गत हो रहे विविध कार्यक्रम…. थाना – जनकपुर पुलिस सहित जनप्रतिनिधि हुए शामिल …

यीशै दास संभाग प्रतिनिधि (सरगुजा)की खास खबर

थाना – जनकपुर में निरंतर लगातार किया जा रहा जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन,

      बता दें कि – दिनांक 24/11/25 को थाना- जनकपुर क्षेत्र में  भरतपुर – सोनहत विधानसभा की लोकप्रिय विधायक श्रीमती रेणुका सिंह जी के गरिमामय उपस्थिति में संपन्न हुए (‘रन फॉर यूनिटी ‘कार्यक्रम )में आम जनता में जागरूकता लाने हेतु । एमसीबी जिले  पुलिस की ओर से चलाए जा रहे ।अभियान के अंतर्गत पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज सरगुजा दीपक कुमार झा सहित पुलिस अधीक्षक एमसीबी श्रीमती रत्ना सिंह   के आदेश अनुसार( साइबर क्राइम),(यातायात प्रबंधन रोड सुरक्षा )एवं (नशा के दुष्प्रभाव से बचने के संबंध में जिला- एमसीबी पुलिस के पहल के संबंध में विधायक महोदय को अवगत कराया गया।
जिस पर माननीय विधायक श्रीमती रेणुका सिंह जी ने  आम जनमानस में साइबर क्राइम से बचने नशा मुक्त समाज को रखने एवं यातायात सुरक्षा के उपायों के संबंध में आवश्यक जानकारियां साझा की गई,

इसके साथ ही साथ थाना- प्रभारी जनकपुर ओम प्रकाश दुबे को भी मंच पर बुलाकर पुलिस द्वारा किए जा रहे प्रयासों के संबंध में आम जनता को रूबरू कराने को कहा गया।जिस पर साइबर अपराध से बचने के उपायों एवं यातायात नियमों का पालन करते हुए सर्वप्रथम प्राथमिकता स्वयं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट   तथा फोर व्हिलर वाहन चालकों को  सीट बेल्ट लगाकर वाहन चलाए जाने की अपील पुलिस द्वारा किया गया। साथ ही साथ नशा मुक्त समाज  बनाए रखने के लिए (ड्रग्स )के अवैध व्यवसाय पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस द्वारा किए जा रहे प्रयासों के संबंध में जानकारी दी गई।
तथा समाज को भी ड्रग्स के दुष्परिणामों से बचने के उपायों के संबंध में आम जनता को अवगत कराया गया।

उक्त कार्यक्रम दौरान एसडीएम , तहसीलदार, थाना जनकपुर प्रभारी उप.निरीक्षक ओमप्रकाश दुबे सहित समस्त पुलिस स्टाफ और  प्रशासनिक अमला एवं लगभग 800 की संख्या में नागरिक गण मौजूद रहे।

एम.सी.बी जिला- पुलिस द्वारा चलाये जा रहे जन जागरूकता अभियान की न केवल विधायक महोदया अपितु जनकपुर की आम जनता ने भूरी भूरी प्रशंसा व्यक्त की है।