November 25, 2025

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

चोरी के प्रकरण पर सिटी कोतवाली मनेंद्रगढ पुलिस को मिली कामयाबी…01 चढ़ा हत्थे पहुंचा (सलाखों )के पीछे…

यीशै दास संभाग प्रतिनिधि(सरगुजा)की खास रिपोर्ट

इनसेट में -पुलिस गिरफ्त में आरोपी.

विदित हो कि -पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज  दीपक कुमार झा एवं पुलिस अधीक्षक श्रीमती रत्ना सिंह जिला मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर के निर्देशानुसार जिले में चोरी के घटनाओं पर अकुंश लगाये जाने हेतु सभी थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया था, के निर्देश के परिपालन में थाना मनेंद्रगढ़ पुलिस द्वारा चोरी के एक प्रकरण पर शीघ्रतापूर्वक कार्यवाही करते हुए 01आरोपी  को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हाथ लगी है।
जिस संबंध में थाना मनेंद्रगढ़ के अप. क्र 206/25 धारा 303(2) BNS के प्रार्थी – सार्थक अग्रवाल निवासी मनेंद्रगढ़ के द्वारा एक लिखित आवेदन पत्र पेश किया गया था । कि इसके (महामाया स्टोन क्रेशर) में दिनांक 22/11/25 की शाम लगभग 4:00 बजे को किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा लोहे का एंगल, चादर जिसकी अनुमति किमत करीब 30000/ रुपए का चोरी कर लिया गया है  ।कि रिपोर्ट पर धारा सदर का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया उक्त  विवेचना दौरान तकनीकी सहायता के आधार पर आरोपी की पहचान कर आरोपी को पुलिस (अभिरक्षा )में लेकर पूछताछ किया गया जो- आरोपी द्वारा अपना जुर्म घटित करना स्वीकार किए जाने सदर सबूत पाये जाने से आरोपी भोला बंसल आ. अजय बंसल जाति – बसोर उम्र लगभग 19 वर्ष निवासी- लालपुर थाना- मनेंद्रगढ़ जिला- एमसीबी (छ.ग)के कब्जे से लोहे का एंगल और चादर को बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर
मान. न्यायालय के न्यायिक रिमांड पर पेश कर जेल दाखिला कराया गया है।

   उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में स.उ.नि मनीष तिवारी, स.उ.नि अभिषेक पाण्डेय, स.उ.नि  चेतन रजवाड़े, प्र.आर. हितेश्वर रजवाड़े, प्र.आर नवीन दत्त तिवारी, प्र.आर विवेक मणि तिवारी,प्र.आर  प्रिंस राय, प्र.आर सुनील, प्र.आर रवि शर्मा, प्र.आर राजकुमार , आर. उतरा कश्यप, आर.सचिन,आर. मो. आजाद,आर  प्रदीप, सैनिक विनीत की बड़ी सराहनीय भूमिका रही