यीशै दास संभाग प्रतिनिधि (सरगुजा)की खास खबर



विदित हो कि – इन दिनों अगर कोई विभाग सुर्खियों में है।तो मनेन्द्रगढ जिला – एम.सी.बी का वन विभाग है।जहां विपक्ष में बैठी कांग्रेस लगातार समय – समय पर अपना – अपना विरोध दर्ज करा चुका है।जिसके पीछे की वजह भालू विचरण का मामला है ।जिसको लेकर पुर्व में भी छत्तीसगढ़ लायंस न्यूज द्वारा खबर प्रकाशन कर वन विभाग के खिलाफ मोर्चा खोले जाने का आदेशा भी व्यक्त किया जा चुका है ।और कल उक्त तारतम्य में कांग्रेस द्वारा विभिन्न मुद्दों को लेकर हजारों की संख्या में (डी.एफ.ओ) कार्यलय का घेराव करते हुए।डी.एफ.ओ को हटाने की मांग करते हुए मोर्चा खोल लामबंद होकर विरोध प्रगट कराया गया ।उक्त विरोध प्रदर्शन दौरान वन विभाग के विरोध में उपस्थित कुछ लोगों द्वारा पुलिस टीम से हुज्जत बाजी /नोंकझोंक की भी स्थिति निर्मित हो गई थी। जिससे उक्त प्रदर्शन दौरान माहौल भी कुछ समय तक गहमागहमी का रहा

वहीं सुत्र बताते हैं। कि -डी.एफ .ओ का विरोध तो किया ही जा रहा था।वह तो ठिक है। लेकिन इसी बीच मनेंद्रगढ़ के स्थानीय विधायक एवं प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जयसवाल मुर्दा बाद का नारा भी लगाया गया जो आमजनों के मध्य चर्चा का विषय बनता नजर आ रहा कारण कांग्रेस का विरोध तो डी.एफ.ओ साहब के लिए था ???तो फिर श्याम बिहारी जयसवाल का विरोध करना क्या था उचित???? उक्त बात लोगों को हजम नहीं हो रहा। उक्त कांग्रेस के प्रदर्शन को मद्देनजर रखते हुए दर्जनों थाना प्रभारियों की तैनाती किया गया था।जिसमे मुख्य रूप से थाना प्रभारी/निरीक्षक सिटी कोतवाली मनेंद्रगढ़ दीपेश सैनी, थाना प्रभारी/निरीक्षक सायबर सेल विवेक पाटले, थाना प्रभारी/निरीक्षक पोड़ी जे.एल.गायकवाड , पुलिस लाईन निरीक्षक हेमत टोप्पो, सहित उप.निरीक्षक थाना प्रभारी खड़गवां सुनील तिवारी, थाना प्रभारी उप. निरीक्षक जनकपुर ओमप्रकाश दुबे , थाना प्रभारी उप.निरीक्षक चिरमिरी विजय सिंह,सहित तमाम आला-अधिकारियों की तैनाती कर हर हालतों से निपटने पुलिस विभाग एक्शन मोड़ पर रहा ।इसके अतिरिक्त चौकी प्रभारियों को भी शामिल किया गया था ।जिसमें चौकी प्रभारी राकेश शर्मा,चौकी प्रभारी नागपुर शेष नारायण सिंह के अलावा थाना – सुरजपुर लाईन से विवेक खलखो सहित पुलिस बल को बुलाया गया था।साथ ही कोरिया जिले के थाना पटना , चर्चा, बैकुंठपुर से भी थाना प्रभारी एवं उप.निरीक्षको को शामिल कर हर मोर्चे पर तैनाती करते हुए।वन रक्षको को भी स्थिति को काबू करने डियूटी पर लगा कर तैनाती की गई थी ।वहीं तीन लेयर में बैरिकेडिंग करते हुए पुलिस टीम को जिम्मेदार सौंपी गई थी ।इसके अतिरिक्त ड्रोन कैमरे का भी सहारा लिया गया था।जिससे स्थिति को नियंत्रित किया जा सके ।जिसकी मानटरिग मौके पर एडीशनल एसपी महोदय जिला एमसीबी सहित पुलिस अनुविभागीय अधिकारी मनेंद्रगढ़ ए. टोप्पो संभालते हुए नजर आए । कांग्रेस के उक्त विरोध प्रदर्शन के पुर्व ही पुलिस ने आदेशा व्यक्त किया गया था ।कि – कांग्रेस उक्त विरोध प्रदर्शन दौरान डी.एफ.ओ निवास पर लगे बोर्ड पर कालिख डाल सकती है।जिसके दृष्टीकोण से उक्त प्रदर्शन पुर्व ही डी.एफ.ओ कार्यलय के बाहर लगे (नेम प्लेट)को हटा दिया गया था ।बरहाल ऐसी स्थिति उक्त प्रदर्शन दौरान नहीं बनी वहीं पहले लेयर की सुरक्षा को देखते हुए पुलिस टीम द्वारा डी.एफ.ओ निवास पर बैरिकेड लगाया गया था ।जिसे कांग्रेस के प्रदर्शनकारियों ने तोड़ कर डी.एफ.ओ कार्यलय की ओर दौड़ पड़े ।जिस दौरान पुलिस और प्रदर्शन कारियों के मध्य हल्का बल प्रयोग भी किया गया तत्पश्चात लाउडस्पीकर माध्यम से एडीशनल एसपी ने उक्त प्रदर्शनकारियों को शांति बनाए रखने की अपील करते हुए।दुसरे बेरिकेडिंग को छति न पहुंचाने की अपील की और उक्त मांगों पर मुख्यमंत्री के नाम आवेदन लेने 05 लोगों आने की अनुमति पश्चात उक्त विरोध प्रदर्शन शांत हुआ जाकर कांग्रेस जिलाध्यक्ष एमसीबी द्वारा आवेदन देकर समाप्ति की घोषणा पश्चात उक्त कार्यक्रम का समापन किया गया वहीं उक्त प्रदर्शन दौरान बेरिकेडिंग किए जाने से जाम की स्थिति निर्मित हो गई थी।और सड़कों पर घंटों वाहन चालक अपने वाहनों को खड़ा कर रूके रहे ।

जिस दौरान भरतपुर – सोनहत विधानसभा के पुर्व विधायक एवं राज्यमंत्री गुलाब कमरों, पुर्व नगर पालिका अध्यक्ष राजकुमार केसरवानी,जिला प्रवक्ता कांग्रेस कमेटी सौरभ मिश्रा, हाफिज मेमन , व्यंकटेश सिंह , इमरान खान, गिरिश चंदेल, स्वप्निल सिन्हा, जगदीश मधुकर , कमलभान चौधरी ,प्रिस पाण्डेय,मो.सईद सहित भारी संख्या में कांग्रेस के पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।


More News
मारी गोली …लुटे जेवरात, अब अंततः पुलिस गिरफ्त में चढ़े आरोपीगण …
साइबर सेल सहित संयुक्त थाना झगड़ाखांड पुलिस की ताबड़तोड़ प्रभावी कार्यवाही….
गुण्डागर्दी कर आतंक मचाने वाले गुण्डा बदमाश को गिरफ्तार कर कराया गया (जेल )दाखिला…