मनेन्द्रगढ़// हम आपको बता दें कि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मनेन्द्रगढ़ रेलवे स्टेशन में इन दिनों जगह-जगह गंदगी देखने को मिल रही गंदगी इतनी फैला हुई है की बदबू से टिकट कटाने और रिजर्वेशन कराने आने वाले लोगो का सांस लेना दुभर हो रहा और जिम्मेदार अधिकारी AC में मजे ले रहे जिस संबंध सूत्रों द्रारा मिली जानकारी के अनुसार रेलवे स्टेशन परिसर को साफ सुथरा रखने के लिए रेल प्रसाशन द्रारा लाखों रुपये खर्च किये जाते है।
लेकिन सफाई के नाम पर खाना पूर्ति की जाती है कारण की इस क्षेत्र में कुछ ऐसे निकम्मे भ्रष्टाचार में लिप्त तथाकथित अधिकारी पदस्थ है जो उक्त राशि से अपनी जेब गर्म कर रंगरलियां मनाते है ऐसा बताया जा रहा जबकि ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों का रेलवे बोर्ड द्रारा बनाये गये नियम के अनुसार 3-4 वर्ष के बाद उनका तबादला कर देना चाहिए था
लेकिन उच्च अधिकारी भी क्या करें युनीयन के भ्रष्ट पदाधिकारियों के दबाव में आकर उनका तबादला न करके 3-4 वर्ष की जगह 7-8 वर्ष तक एक ही जगह पर रखकर रेलवे बोर्ड द्रारा तबादले के बनाए गये नियमो का बलात्कार करते आ रहे जबकि ऐसे तथाकथित युनीयन के भ्रष्ट पदाधिकारियों के पिछवाड़े में किक मार कठोर कार्रवाई के तहत उनका तबादला कर दिया जाता तो ऐसी नौबत ना आती लेकिन ऐसा न करके रेलवे बोर्ड द्रारा संवेदनशील पदों के रेल कर्मचारियों के तबादला हेतू बनाए गये नियमो का क्रमवार बलात्कार करते आ रहे–मंडल रेल प्रबंधक सहित महा प्रबंधक महोदय ध्यान दें?
More News
महिला दिवस के उपलक्ष्य पर इवहेंजेलिकल लूथरन चर्च… द्वारा शानदार गीतों के साथ प्रस्तुति देकर जग के तारणहार प्रभु यीशु को महिमा दी।
एमसीबी जिला शिक्षा अधिकारी का सघन निरीक्षण…
एमसीबी पुलिस ने चोर को भेजा जेल…