यीशै दास संभाग प्रतिनिधि (सरगुजा)की खास रिपोर्ट


हत्या का आरोपी 24घंटे मे गिरफ्तार.
एम.सी.बी जिला क्षेत्र अंतर्गत थाना – केल्हारी परिक्षेत्र का एक बड़ा ही सनसनीखेज मामला मिडिया के प्रकाश में आया है।जहां एक कलयुगी पुत्र ने मामूली बात पर अपने साले के साथ मिलकर अपने ही पिता को लकड़ी एवं जलती लुहाठी से मारपीट कर प्राणघातक -प्रहार कर मौत के घाट उतार दिया है । उक्त मामले पर थाना – प्रभारी केल्हारी द्वारा घटना संबंध से वरिष्ठ अधिकारियों का दिशा- निर्देश एवं मार्गदर्शन प्राप्त कर मौके पर पहुंच कर कलयुगी पुत्र को महज 24 घंटे के भीतर हिरासत में ले लिया गया है।वहीं घटना में शामिल साला जो मौके से फरार हो गया है।जिसकी पुलिस बड़े सरगर्मी से पता- तलाश में जुटी हुई है। उक्त संबंध में घटनाक्रम का विवरण इस प्रकार से है।कि- दिनांक 12/12/ 25 को पिडित प्रार्थीया- बीना पति बजरंगी बियार जाति- बियार उम्र लगभग 40 वर्ष निवासी- बिरौरीडांड थाना- केल्हारी जिला -एमसीबी (छ.ग.) द्वारा थाना- उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 11/12/25. को प्रार्थीया, बडकी सुमित्रा के साथ जाकर अपने खाता से 1000 /रू. रूपये निकाली और (मुर्गा )लेकर घर आकर अपने पति बजरंगी के साथ (खाना) बनाकर आग के पास बैठ कर उक्त तीनों दारू मुर्गा खा पी रहे थे।उसी बीच बेटा सतीश अपने पिता बजरंगी से बोला कि तुम लोग सब पैसा का मुर्गा दारू खा पी रहे हो। आज तक मेरे लिए क्या किये हो?तब बजरंगी बोला अब तुम बडे हो गये हो अपने से कुछ करो मैं तुम्हारे लिए कुछ नहीं करूंगा। तब वाद -विवाद बढ़ जाने से सतीश और उसका साला श्याम लाल दोनो इन लोगों के पास आ गये ।और बजरंगी को लकड़ी एवं जलती लुआठी से सिर में गंभीर चोट पंहुचा कर मारपीट कर हत्या कर दिये ।तथा प्रार्थिया को भी मारपीट कर चोट पहुंचा कर घटनास्थल से (फरार )हो गए।प्रार्थिया- की रिपोर्ट पर थाना- केल्हारी में अप. क्र 69/25 धारा 103, 115(2), 3(5) बी.एन.एस. सहित हत्या का अपराध उक्त आरोपियो के विरूद्ध पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया। जाकर प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये श्रीमान् पुलिस अधीक्षक एम.सी.बी. श्रीमती रत्ना सिंह (IPS)एवं एस.डी.ओ.पी. मनेन्द्रगढ अलेक्सियुस टोप्पो के मार्गदर्शन में साईबर सेल प्रभारी /निरीक्षक विवेक पाटले एवं थाना प्रभारी केल्हारी की संयुक्त टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए फरार आरोपियो की पतासाजी कर मुख्य आरोपी सतीश बियार को महज 24 घंटे के अंदर ग्राम -सिंघोर थाना -सोनहत जिला कोरिया (छ.ग.) से गिरफ्तार कर मान. न्यायालय के न्यायिक रिमाण्ड पर पेश कर जेल दाखिला कराए जाने की कार्यवाही सुनिश्चित किया गया है।
उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में साईबर सेल प्रभारी निरीक्षक विवेक पाटले, थाना प्रभारी उप.निरीक्षक केल्हारी टिकेश्वर यादव, प्र.आर ललित यादव, प्र.आर विनोद खलखो, आर. मदन राजवाड़े, आर.दीप नारायण तिवारी, आर.सुरेश तिग्गा, आर.मुरारी सिंह, आर.भुपेन्द्र यादव,आर.राकेश तिवारी,आर.तेजप्रताप की बड़ी सराहनीय भूमिका रही ।

More News
बड़ी ब्रेकिंग)- वन परिक्षेत्र अधिकारी सहित रेजर के खिलाफ कांग्रेस का लगातार बढ़ रहा आक्रोश….भालू विचरण एवं हमले से परेशान शहरवासी… आखिरकार जिम्मेदार कौन???
मसीही समाज ने क्रिसमस पर्व के उपलक्ष्य पर शोभा यात्रा निकालकर….दिया भाईचारे का संदेश
जिला शिक्षा अधिकारी की मिली भगत से…. फल फुल रहे निजी स्कूल…