December 26, 2025

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

बंगलादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर कल होगा जिले में आंदोलन….

यीशै दास संभाग प्रतिनिधि (सरगुजा)की खास रिपोर्ट

गौरतलब हो कि – वर्तमान में बंगलादेश में लगातार हिंदुओं पर अत्याचार बढ़ा है।और हिंसक घटनाएं भी हो रही है।वहीं कुछ दिन पूर्व एक हिंदु युवक दीपू चन्द्र की बंगलादेश के जेहादियों द्वारा नृशंस हत्या कर दी गई है। एवं हिंदु परिवारों सहित उनके दुकानों तथा कार्यालयों को भी निशाना बना जला दिया गया है।इन सब घटनाओं के विरोध में विश्व हिंदु परिषद, बजरंग दल द्वारा मनेंद्रगढ़ मुख्यालय के जिला-एम.सी.बी में आंदोलन किए जाने का आव्हान किया है ।जिसमें बंगलादेश का पुतला दहन किया जाएगा और कट्टरपंथी कथित लोगों के संबंध में उचित कार्यवाही हेतु भारत सरकार को एक ज्ञापन भी सौंपा जाएगा उक्त कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या। में उपस्थित होने बजरंग दल एवं विश्व हिंदु परिषद ने आव्हान किया है। उक्त कार्यक्रम दोपहर 3.30 बजे हजारी चौक शीतला माता मंदिर के सामने मनेंद्रगढ़ में किये जाने का आव्हान भी किया गया है।