यीशै दास संभाग प्रतिनिधि (सरगुजा)की खास रिपोर्ट


गौरतलब है।कि- दिनांक 08/01/26 को पुलिस महानिरीक्षक दीपक झा, (IPS),( सरगुजा) रेंज, सरगुजा के निर्देशन एवं पुलिस अधीक्षक श्रीमती रत्ना सिंह (IPS) के मार्गदर्शन पर जिला- इकाई मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर के अंतर्गत आने वाले समस्त थाना- क्षेत्रों में थाना /चौकी प्रभारियों द्वारा यातायात जागरूकता विशेष अभियान चलाया गया। उक्त अभियान दौरान बिना हेलमेट वाहन चला रहे ।चालकों को चिन्हित कर, उन्हें गुलाब का फूल देकर यातायात नियमों के पालन हेतु प्रेरित एवं प्रोत्साहित किया गया। साथ ही उन्हें यह भी समझाइश दी गई ।कि -हेलमेट पहनना केवल कानूनी बाध्यता नहीं, बल्कि आपके जान की सुरक्षा का सबसे मजबूत कवच है।
उक्त अवसर पर आम नागरिकों से यह भी अपील की गई कि वे स्वयं भी यातायात नियमों का पालन करें तथा दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें।

पुलिस का यह प्रयास दंडात्मक कार्रवाई के साथ-साथ सकारात्मक संवाद एवं जागरूकता के माध्यम से सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।


More News
Whats- App स्टेटस पर हज़रत अमीर मुआविया रज़ि. के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी,… मनेंद्रगढ़ में लामबंद हुआ समाज
नशीली दवाओ की बिक्री करना पड़ा भारी…सिटी कोतवाली पुलिस के हत्थे चढ़ा नाबालिक….
जन -जागरूकता अभियान अंतर्गत थाना- जनकपुर पुलिस ने चलाया मुहिम… रहे सुरक्षित,रखें सुरक्षित ,करें यातायात नियमों का पालन…