January 23, 2026

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

मतदाता सूची से नाम विलोपन के प्रयास पर बड़ा खुलासा, पत्रकार वकील अंसारी पहुंचे एसडीएम की शरण में….

वोटर लिस्ट से काटे जा रहे नाम के मामले का मुद्दा अब जमकर तूल पकडता जा रहा है इसी संबंध पर वार्ड क्र 05 के स्थाई निवासी एवं पत्रकार वकील अंसारी ने दिनांक 22/01/26 को अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मनेंद्रगढ़ के समक्ष एक लिखित पत्र सौंपते हुए संबंधित व्यक्ति पर कडी कार्रवाई किए जाने की मांग की है। उन्होंने अपने पत्र में लेख किया है । की उनका मतदाता सूची में भाग 19 में विधिवत दर्ज है। परंतु संबंधित जिम्मेदार व्यक्ति द्वारा भ्रामक जानकारी प्रस्तुत कर मतदाता सूची से नाम काटे जाने आवेदन दिया गया है।
जबकि प्रार्थी वर्षों से निरंतर उसी पते पर निवासरत है ।जिसके सम्पूर्ण दस्तावेज भी वैध है।
श्री वकील अंसारी ने अपने शिकायती पत्र में यह भी आरोप लगाते हुए उल्लेख किया गया है। की इस प्रकार की ग़लत जानकारी देकर मतदाता सूची से नाम कटवाए जाने का प्रयास लोकतंत्रिक प्रक्रिया के विरुद्ध दंडनीय अपराध है।
एवं मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाए तथा गलत जानकारी देकर नाम कटवाने के प्रयास करने वालों के विरुद्ध नियमानुसार कड़ी कार्यवाही करने एवं मतदाता सूची में नाम को यथावत रखें जाने की मांग भी की गई है।
मिडिया को वकील अंसारी ने जानकारी देकर बताया की  अभी मेरे द्वारा एसडीएम महोदय को मेरा नाम मतदाता सूची से भ्रामक जानकारी देकर कटवायें जाने संबंध में शिकायत दर्ज कराया गया है। न्याय न मिलने पर माननीय न्यायालय के भी शरण मे जाऊंगा और ऐसा करने वाले व्यक्ति के विरूध कार्यवाही की मांग भी करूगा ।