January 23, 2026

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

कलेक्टर कार्यालय बनाम… कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन…

यीशै दास संभाग प्रतिनिधि (सरगुजा)की खास रिपोर्ट

गौरतलब है कि इन दिनों एम.सी.बी जिला जो अपने अलग सुर्खियों में बना हुआ है।वहीं एक ईमानदार कलेक्टर के कार्यालय का घेराव भी सुर्खियों में है।कारण कलेक्टर महोदय जो एक इमानदार( आई.एस )अधिकारी हैं ।जिसके हाथों पुरे जिले के कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी है।ऐसे में कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन सवालो के घेरे में आता दिखाई प्रतित होता है।ऐसा सुत्र बताते हैं
वहीं बात कि जाए तो कांग्रेस लगातार विभिन्न समस्याओं को लेकर चरणबद्ध आंदोलन का रूख अपना रही है।वहीं कलेक्टर कार्यालय को घेरने कोरबा सांसद श्रीमती ज्योत्स्ना महंत , पुर्व विधायक भरतपुर -सोनहत श्री गुलाब कमरों, पुर्व विधायक मनेंद्रगढ़ डा .विनय जयसवाल, कांग्रेस जिलाध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव,एन.एस.यू.आई जिलाध्यक्ष हाफिज मेमन, पुर्व नगर पालिका अध्यक्ष राजकुमार केसरवानी, पुर्व ब्लाक अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी मनेंद्रगढ़ राजेश शर्मा, नवनियुक्त ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सौरभ मिश्रा ,सौपनिल श्रीवास्तव, इमरान खान,सहित भारी संख्या में कांग्रेसी उक्त कलेक्टर कार्यालय का घेराव किए जिसके मद्देनजर दर्जनों की संख्या में थाना प्रभारियों की तैनाती करते हुए सुबह से ही उक्त विरोध प्रदर्शन को दृष्टिगत रखते हुए। पुलिस बल को कलेक्टर परिसर में तैनात किया गया था।जिसकी मानिटरिग स्वयं पुलिस अधीक्षक महोदय जिला- एम.सी.बी  रत्ना सिंह कर रही थी ।वहीं कलेक्टर कार्यालय से लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय तक बैरिकेडिंग कर 04 लेयर की सुरक्षा कलेक्टर परिसर को प्रदान किया गया था।तथा जिला एमसीबी के थाना मनेंद्रगढ़, झगराखाड,चौकी खोगापानी ,थाना चिरमिरी,थाना पोड़ी ,चौकी नागपुर,इत्यादि के अलावा भी थाना -बलरामपुर,थाना अंबिकापुर,थाना कोरिया से भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर पुरी तरह से चाक-चौबंद व्यवस्था कराई गई थी।ताकि हर परिस्थितियो से निपटा जा सके । तत्पश्चात इमली गोलाई मोड़ पर ही बड़े वाहनों की आवाजाही कुछ देर तक पुर्ण रूप से रोक दी गई थी।और संभावित मनेंद्रगढ़ से आने एवं जाने वाले चारपहिया वाहन एवं दो पहिया वाहनों को इमली गोलाई मोड़ से लालपुर को होते हुए,नियोगी पुल से मनेंद्रगढ़ की ओर पुलिस द्वारा रवाना किया जा रहा था।एवं एन.एच.43 राष्ट्रीय राजमार्ग पीडब्ल्यूडी तिराहा स्थित ही रोका जा रहा था ।और बस स्टैंड से संभावित रूट उक्त प्रदर्शन दौरान चालू रखा गया था।जिससे बसों का भी संचालन किया गया।देर शाम कांग्रेस द्वारा कलेक्टर कार्यालय पहुंच नारेबाजी किया गया बाद कार्यक्रम की समाप्ति कांग्रेस द्वारा किया गया।