January 27, 2026

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

शिकायतकर्ता की सूचना,फिर पुलिस की पड़ताल, अंततः आरोपी को निकाला गया ढूंढ…. थाना जनकपुर पुलिस की कार्यवाही…

यीशै दास संभाग प्रतिनिधि (सरगुजा)की खास रिपोर्ट

इनसेट में –पुलिस गिरफ्त में आरोपी

विदित हो कि इन दिनों एम.सी.बी जिला -क्षेत्र अंतर्गत थाना-जनकपुर पुलिस वरिष्ठ- अधिकारियों दिशा-निर्देश एवं मार्गदर्शन पर सजग रूप से अपनी पैनी नजर बनाए हुए हैं। एवं थाना प्रभारी जनकपुर श्री ओम प्रकाश दुबे के कुशल नेतृत्व में शिकायत प्राप्त होते ही तत्काल वैधानिक कार्यवाही भी की जा रही है। उक्त संबंध में मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार से है।कि – प्रार्थिया द्वारा थाना जनकपुर में दिनांक 22/01/2026 को उपस्थित होकर एक जुबानी शिकायत /रिपोर्ट दर्ज कराई कि- इसकी नाबालिक लड़की जो दिनांक 20/01/26 को अपने घर से(मेला)देखने जा रही हूं ।कहकर अपने छोटी बहन के साथ गई हुई थी ।जहां से प्रार्थीया- कि छोटी लड़की वापस अपने घर आ गई लेकिन इसकी बड़ी लड़की जो नाबालिक है।अपने घर वापस नहीं आई । तत्पश्चात प्रार्थीया द्वारा अपने छोटी लड़की से पुछने पर वह अपने मां को बताई कि -वह (मेला) से कहीं चली गई है।जिसका प्रार्थीया आस,पास और पड़ोस में खोजबीन की है ।परंतु उक्त अपह्त नबालिका का कोई सुराग नहीं मिल सका है।जाकर उक्त प्रकरण की गंभीरता को समझते हुए तत्काल थाना प्रभारी उप.निरीक्षक श्री ओम प्रकाश दुबे द्वारा उक्त मामले की जानकारी से वरिष्ठ -अधिकारियों को अवगत करा उनका दिशा-निर्देश एवं मार्गदर्शन प्राप्त कर थाना- जनकपुर में प्रार्थीया की मौखिक शिकायत पर उक्त अपह्त नबालिका संबंध में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया एवं पिडिता के मां के कथन उपरांत प्रथम .सूचना.पत्र याने कि (एफ.आई.आर) दर्ज किया गया था।जिसमें प्रार्थीया /पिडिता की मां ने पुलिस के सामने यह भी अंदेशा जताया था।कि इसकी लड़की जो नाबालिक है।जिसको कोई अज्ञात व्यक्ति बहला-फुसलाकर अपने साथ भगाकर ले गया है। तत्पश्चात उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही एवं विवेचना दौरान थाना जनकपुर पुलिस द्वारा उक्त पिडित प्रार्थीया- का कथन , घटनास्थल निरीक्षण , एवं उक्त पिडिता द्वारा पेश किए गए महत्वपूर्ण दस्तावेज, को जप्ती कर कब्जा पुलिस में लिया गया।जाकर थाना प्रभारी उप निरीक्षक जनकपुर श्री दुबे के कुशल नेतृत्व में उक्त अपह्त नबालिका के पतासाजी हेतु मुखबिर सक्रिय किए गए थे।तभी उक्त दौरान थाना – जनकपुर पुलिस को मुखबिर माध्यम सूचना प्राप्त हुआ कि – उक्त अपह्त नबालिका एवं संदेही दिखाई प्रतित हुए हैं। तत्काल उक्त संबंध में पुनः थाना प्रभारी उप.निरीक्षक महोदय जनकपुर द्वारा उक्त मुखबिर द्वारा दी गई जानकारी से वरिष्ठ -अधिकारियों को अवगत करा उनके दिशा-निर्देश अनुरूप पुलिस की एक विशेष टीम का गठन कर मुखबिर द्वारा दी गई सूचना अनुसार मौके पर पहुंच कर उक्त अपह्त नबालिका को (बरामद)कर थाना -जनकपुर लाकर महिला पुलिस अधिकारी से उक्त पिडिता का कथन/बयान लिया गया जिसमें पुलिस के सामने यह तथ्य सामने आया कि – उक्त पिडिता को आरोपी – बहला-फुसलाकर शादी का झांसा देकर घटनास्थल जनकपुर ( मेला) से अपने मोटर सायकल में बैठाकर (जंगल) में ले जाकर इसके साथ जबरन (दैहिक शोषण)(बलात्कार)किया है। तदुउपरांत थाना -जनकपुर पुलिस द्वारा उक्त पिडिता के कथनानुसार भारतीय न्याय संहिता की धारा 64,69,115(2)तथा पास्को एक्ट की जोड़ी धारा 4,6 का अपराध कायम कर पंजीबद्ध किया गया जाकर तत्काल उक्त आरोपी/अभियुक्त- सुमेर बैगा उर्फ संतलाल आ.सुमिरन उर्फ बबलू उम्र लगभग 22 वर्ष निवासी- नौडिया थाना- जनकपुर जिला -एम.सी.बी (छ.ग)को मौके से गिरफ्तार कर विधिवत (इंट्रोगेशन) पश्चात माननीय न्यायालय के न्यायिक रिमांड पर ( जेल) दाखिला कराए जाने की कार्यवाही सुनिश्चित किया गया है।

उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी उप.निरीक्षक ओम प्रकाश दुबे,स.उ.नि दिनेश चौहान,प्र.आर संजय पाण्डेय,म.प्र.आर राजकुमारी ,डी.एस.एफ विष्णु, आर . सुर्यपाल सहित अन्य हमराह – स्टाफ की बड़ी सराहनीय भूमिका रही