December 23, 2024

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

ग्राम पंचायत चनवारीडाड सहित कई ग्रामों का… हाल बेहाल विकास की झड़ी सिर्फ कागजों में

हम आपको बता दें कि सौगात वाले बाबा के नाम से जाने पहचाने जाने वाले भरतपुर सोनहत विधायक गुलाब कमरों जो इन दिनों फिर से विकास की झड़ी लगाते हुए सुर्ख़ियों में बने हुए हैं लेकिन विकास की झडी किन किन ग्रामो के किन किन वार्डों में हुई है यह बात ग्रामीणों के समझ से परे है ऐसा बताया जा रहा है कारण कि इनके क्षेत्र के ग्राम पंचायत चनवारीडाड और बौरीडाड, पनिकानटोला सहित अन्य ग्राम के वार्डों में सड़क और नाली निर्माण नहीं कराए जाने से जगह जगह गड्ढे में पानी भरा हुआ है वही कीचड़ दलदल की वजह से ग्रामीणों को आने जाने में कई तरह की कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है लेकिन उक्त ग्रामों के विभिन्न वाडो का जायजा लेने एक बार भी विधायक नहीं आए। जहां ग्रामीण उनके आने की आस लगाए बैठे हैं इस प्रकार बुनियादी सुविधाओं से वंचित हो रहे ग्रामीणों ने जानकारी देकर बताया की केवल वोट मांगने ही नेता आते हैं उसके बाद अपनी शक्ल तक नहीं दिखाते अगर ऐसा ही रवैया रहा तो आने वाले चुनाव में उसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है ऐसा ग्रामीणों की मानसिकता से आंका जा रहा है

You may have missed