यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट
धारा 376 (2) (ढ़), 506 भा.द.वि.
आरोपी नाम- राम किशोर निवासी- आनंदपुर- सोनहत थाना -सोनहत जिला कोरिया (छ.ग.)
थाना- चरचा पुलिस की कार्यवाही.
गिरफ्तारी दिनांक -15/9/22
पीड़िता के द्वारा थाना उपस्थित हो लिखित आवेदन पत्र प्रस्तुत कर प्रथम सूचना पत्र दर्ज कराई कि वर्ष 2019 में आरोपी- राम किशोर से इसका पहचान शादी समारोह मे हुआ था तब से उक्त दोनो मे आपस में बात चित होने लगा तथा एक वर्ष से आरोपी राम किशोर पण्डो के द्वारा पीड़िता के साथ शादी करूंगा कहकर बांधपारा बिसुनपुर मे ले जाकर गलत काम/ बलात्कार किया है तथा दिनांक 12/8/2022 को शिवघाट शिव मंदिर में विवाह की बात कह कर इसके मांग में सिंदुर भरा व अपने घर आनंदपुर ले गया, जहां एक माह रहने के पश्चात इसे पता चला की राम किशोर की शादी पहले ही हो चुकी है। एवं आरोपी अपने पूर्व पत्नी के साथ रहने लगा था ।इसी बात को पुछने पर आरोपी राम किशोर पीड़िता को मारपीट कर घर से निकाल दिया, और धमकी दिया कि रिपोर्ट करोगी तो तुम्हे जान से मारकर फेक दुगां, कि उक्त रिपोर्ट पर पुलिस द्वारा धारा सदर का अपराध कायम कर विवेचना मे लिया गया जाकर मामला महिला संबंधी तथा गंभीर प्रकृति का अपराध होने से पुलिस कोरिया अधीक्षक
त्रिलोक बंसल के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक रोहित कुमार झा तथा उप पुलिस अधीक्षक कविता ठाकुर के कुशल मार्गदर्शन में पुलिस की एक विशेष टीम गठित कर आरोपी की पतासाजी कर आरोपी को चंद घण्टों के भीतर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल दाखिल किया गया है ।
उक्त संपूर्ण कार्यवाही में मुख्य रूप उपस्थित थाना प्रभारी चरचा उप निरीक्षक अनिल कुमार साहू, स.उ.नि बाबूलाल सिंह, प्र.आर. प्रेमलाल टोप्पो, आर. अमल कुजूर, संदीप साय, मो. इसरार, राजेश कुमार, सागर लाल केवट सहित अन्य थाना स्टॉफ की बड़ी सराहनीय भूमिका रही
More News
सरकार दे रही 40-50 हज़ार रुपये महीने का विज्ञापन, मुहिम के तहत 100 से अधिक संचालकों/संपादकों ने पूर्ण किया रजिस्ट्रेशन…
भरतपुर -सोनहत विधायक का जनकपुर क्षेत्र भ्रमण …आम जनता से मुलाकात कर समस्याओ का किया निराकरण…
छत्तीसगढ़ में न्यूज पोर्टल के लिए खुशखबरी, नए पोर्टलों को भी सरकार दे रही 40-50 हज़ार रुपये महीने का विज्ञापन…