यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट
हम आपको बता दें कि ह्रदय विदारक घटना थाना पोड़ी का प्रकाश में आया है जहां जादू-टोना के शक में एक महिला को धारदार से हमला कर मौत के घाट उतारने वाले आरोपी को पुलिस द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देश पर त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना के महज चंद घंटों के अंदर ही गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है उक्त मामला इस प्रकार से है कि दिनांक 15/9/ 22 को शाम के समय पोड़ी पुलिस को ग्राम- सरभोका के सरपंच द्वारा सूचना प्राप्त हुआ कि ग्राम- सरभोका के नवाडीह में एक महिला की हत्या कर दी गई है । उक्त प्राप्त सूचना के आधार पर थाना प्रभारी पोड़ी उप निरीक्षक सुनील सिंह के द्वारा उक्त घटना की जानकारी से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत करा तत्काल अपने हमराह स्टाफ के साथ मौके पर पहुंच सूचना की तस्दीक करने पर पाया गया कि राधेश्याम के मक्का बाड़ी में मृतिका कलेसिया उर्फ कौशिल्या पति प्रेमसाय पंडो उम्र करीब 50 वर्ष निवासी- सरभोका- नवाडीह की मरी हुई पड़ी थी तथा उसके सिर ,चेहरा ,गला में किसी धारदार हथियार से ताबड़तोड़ वार कर गंभीर चोट पहुंचाया गया है उसके पति प्रेमसाय पंडो ने बताया कि उसकी पत्नी कलेसिया जब तालाब से शाम लगभग 5:30 बजे नहा कर वापस घर आ रही थी तभी गांव का उमेश कुमार केवट इसकी पत्नी को जान से मारने की नियत से धारदार हथियार से कई बार वार कर उसकी हत्या कर भाग गया है । उक्त घटना की पूरी जानकारी से तत्काल पुलिस अधीक्षक MCB टी.आर. कोशिमा को अवगत कराया गया जिनके द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए फरार आरोपी को अति शीघ्र पकड़ने हेतु निर्देशित किया गया जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निमेश बरैया एवं नगर पुलिस अधीक्षक चिरमिरी पी .पी सिंह के दिशा -निर्देश पर थाना प्रभारी पोड़ी व चौकी प्रभारी नागपुर सहित पुलिस स्टाफ की एक विशेष टीम गठित कर आरोपी की पता साजी हेतु लगाया गया के पश्चात उक्त पुलिस टीम के द्वारा आरोपी की पतासाजी कर मध्य रात्रि ही उसे घेराबंदी कर पकड़ा गया मृतिका के शव को पंचनामा पश्चात पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया ।आरोपी उमेश कुमार से घटना के विषय में पुलिस द्वारा पूछताछ किये जाने पर बताया कि मृतिका कलेसरी उसकी पड़ोसी है जो कभी- कभी गाली गलौज करती थी एवं इसकी पत्नी की तबीयत हमेशा खराब रहती थी बाल- बच्चे नहीं हो रहा है। इसे शंका था कि कलेसरी द्वारा जादू टोना किया गया होगा तब उसे जान से मारने का मन बनाया और घटना समय जब मृतिका तालाब से अपने घर वापस आ रही थी तब मौका देख कर धारदार हथियार से ताबड़तोड़ 8-10 बार वार कर कलेसरी की हत्या कर दिया कि आरोपी की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त किया गया लोहे का धारदार हथियार जर कट्टी पुलिस द्वारा अपने कब्जे में ले बरामद कर जप्त किया गया आरोपी उमेश कुमार केवट आ.स्व.नारायण प्रसाद जाति केवट उम्र करीब 22 वर्ष निवासी – सरभोका नवाडीह थाना पोड़ी को धारा 302 भा.द.वि.3,4 टोनही प्रताड़ना अधिनियम एवं 3(2-5) एसटी /एससी एक्ट के अंतर्गत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर मान. न्यायालय पेश कर जेल दाखिल किया गया है।
उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी पोड़ी उप निरीक्षक सुनील सिंह , चौकी प्रभारी नागपुर स. उ.नि राकेश शर्मा ,स. उ. नि विनय तिवारी ,प्र. आर.रामरूप सिंह, आशीष मिश्रा, आर. सुरेंद्र कुमार,सुनील रजक, मनोज कुमार, दिनेश यादव,मो.शाहबाज, सैनिक दिलीप गौड,संजय की सराहनीय भूमिका रही
More News
सरकार दे रही 40-50 हज़ार रुपये महीने का विज्ञापन, मुहिम के तहत 100 से अधिक संचालकों/संपादकों ने पूर्ण किया रजिस्ट्रेशन…
भरतपुर -सोनहत विधायक का जनकपुर क्षेत्र भ्रमण …आम जनता से मुलाकात कर समस्याओ का किया निराकरण…
छत्तीसगढ़ में न्यूज पोर्टल के लिए खुशखबरी, नए पोर्टलों को भी सरकार दे रही 40-50 हज़ार रुपये महीने का विज्ञापन…