December 23, 2024

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

पुलिस अधीक्षक एमसीबी श्री टी आर कोसिमा द्वारा ली गई जिले की प्रथम क्राइम मीटिंग

  • 10 घंटे की हुई बैठक

प्रार्थियो / पीड़ितों से विनम्र व्यवहार करते हुए मामले का निराकरण करने किया निर्देशित

निजात अभियान रहेगा जारी

सभी अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने सभी थाना प्रभारियों को किया निर्देशित

आज दिनांक को पुलिस अधीक्षक MCB टी आर कोसिमा द्वारा जिले के सभी थाना प्रभारियों एवम चौकी प्रभारियों प्रकरणवार मीटिंग ली गई विशेषकर महिला संबंधी अपराध चिट फंड के अपराधों का निराकरण करने निर्देशित किया गया साथ ही कॉम्बिन गस्त ,निगरानी गुंडा बदमाश चेकिंग तथा अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने निर्देशित किया गया । उपरोक्त बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निमेष बरैया, सीएसपी चिरमिरी पी पी सिंह, एसडीओपी मनेंद्रगढ़ के अलावा सभी शाखाओं के प्रभारी व थाना प्रभारी उपस्थित रहे।

You may have missed