हम आपको बता दें कि एमसीबी जिला अंतर्गत ग्राम पंचायत बोरीडॉड जो विकास के नाम पर बुनियादी सुविधाओं से वंचित होता नजर आ रहा है कारण कि उक्त ग्राम पंचायत के कई वार्डों में आज भी सड़क नाली बिजली पेयजल को तरस रहे लोग जिस संबंध में ग्राम वासियों ने अपनी समस्याओं से अवगत कराते हुए बताया की इस ग्राम पंचायत में वोट मांगने हाथ जोड़कर नेता आकर बड़ी-बड़ी डीगे मारते हुए विकास की बात कर बड़े-बड़े वादे भी करते हैं और नेता बनते ही सारे वादों को भूलकर उस ग्राम की ओर मुड़कर देखते भी नहीं अब सौगात वाले बाबा को क्या कहें सौगात की झड़ी केवल उनके कागजों में ही सिमट कर पड़ी रहती है
More News
थाना – झगराखाड पुलिस की ताबड़तोड़ प्रभावी कार्यवाही…52 पत्तों के सौदागर चढ़े हत्थे
किशोर कुमार के 38 वी. पुण्य तिथि के उपलक्ष्य पर आयोजित किया गया संगीत कार्यक्रम…
जी.एस.टी -2.0 पर देखें ट्रैक्टर सहित खेती उपकरणों के दाम … देखिए कितना घटा बजट …खास रिपोर्ट