हम आपको बता दें कि एमसीबी जिला अंतर्गत ग्राम पंचायत बोरीडॉड जो विकास के नाम पर बुनियादी सुविधाओं से वंचित होता नजर आ रहा है कारण कि उक्त ग्राम पंचायत के कई वार्डों में आज भी सड़क नाली बिजली पेयजल को तरस रहे लोग जिस संबंध में ग्राम वासियों ने अपनी समस्याओं से अवगत कराते हुए बताया की इस ग्राम पंचायत में वोट मांगने हाथ जोड़कर नेता आकर बड़ी-बड़ी डीगे मारते हुए विकास की बात कर बड़े-बड़े वादे भी करते हैं और नेता बनते ही सारे वादों को भूलकर उस ग्राम की ओर मुड़कर देखते भी नहीं अब सौगात वाले बाबा को क्या कहें सौगात की झड़ी केवल उनके कागजों में ही सिमट कर पड़ी रहती है

More News
अयोध्या-धाम दर्शन हेतु जिले से 57 श्रद्धालु रवाना होंगे 12 से 15 नवंबर तक विशेष रेल यात्रा – (अंबिकापुर) स्टेशन से होगा प्रस्थान….
कलेक्टर ने ली कानून-व्यवस्था की समीक्षा बैठक….
वन विभाग की कार्यप्रणाली सवालों के घेरे में…शहरी क्षेत्रों में भ्रमण कर रहे भालू…. आखिरकार जिम्मेदार कौन???