हम आपको बता दें कि अपर कलेक्टर के आदेश के परिपालन में खसरा नंबर 394 /455 वर्ग फीट का कब्जा आवेदक अनीता तिवारी पति चंद्रबली तिवारी निवासी बदनसिंह मोहल्ला की ओर से तैयार ग्रहिता चंद्रबली तिवारी के द्वारा किया गया था आज दिनांक 4/10/ 2021 को तहसीलदार मनेंद्रगढ़ के द्वारा अनावेदक पक्ष सुशील ताम्रकार से उक्त जमीन को आवेदक पक्ष के समक्ष पहुंचकर दोनों पक्षों के बीच उक्त जमीन की नाप जोक कर आवेदक को उसकी जमीन दिलाई गई साथ ही साथ आंगनबाड़ी हेतु प्रस्ताव किया गया है तहसीलदार के उपस्थिति में पार्षद अभय बड़ा की मौजूदगी में उक्त सुलहनामा के पश्चात पंचनामा तैयार कर शांतिपूर्ण ढंग से दोनों पक्षों के बीच समझौता कराया गया जिसमें प्रमुख रुप से उपस्थित तहसीलदार बजरंग लाल साहू, राजस्व निरीक्षक तोष राम पटेल, हल्का पटवारी अनुराग गुप्ता, माल जमादार बलवंत एवं अन्य कोटावर मौजूद रहे। साथ ही साथ सूत्रों द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त फैक्ट्री मालिक ताम्रकार की फैक्ट्री की पुलिस की मौजूदगी में जांच कर कई प्रकार की अनियमितता पाए जाने से उक्त फैक्ट्री को सील कर जांच की जा रही है फैक्ट्री मालिक को बुलाया गया है पूछताछ हेतु थाने
More News
मसीही समाज ने शोभायात्रा निकाल जगत के तारणहार प्रभु यीशु मसीह के…… जन्मदिन का दिया संदेश
मसीही समाज ने शोभायात्रा निकाल जगत के तारणहार प्रभु यीशु मसीह के…… जन्मदिन का दिया संदेश
भा.ज.पा जिला एमसीबी के मंडल अध्यक्ष का चुनाव हुआ संपन्न…