यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट
हम आपको बता दें कि दिनांक 18/9/23 को थाना बैकुंठपुर पुलिस को सूचना मिली की मोहन आ. दीनदयाल नाम का एक व्यक्ति जो की मनेन्द्रगढ़ रेलवे स्टेशन में पैसे मांग कर अपना जीवन गुजर बसर किया करता था। वह दिनांक 10/9/23 को अपने स्वयं के रिक्शे से गिर जाने के कारण घायल हो गया शरीर से विकलांग उक्त व्यक्ति का मनेंद्रगढ़ के अस्पताल में इलाज चल रहा था जिसे इलाज दौरान जिला अस्पताल बैकुंठपुर रेफर किया गया था। उक्त व्यक्ति की इलाज दौरान मृत्यु हो गई जिसके बारे में रेलवे पुलिस मनेंद्रगढ़ से पूछताछ करने पर बताया गया कि उक्त व्यक्ति का कोई परिजन नहीं था एवं स्टेशन पर रहकर ही पैसे मांग कर गुजर बसर किया करता था। कोई परिजन न होने की सूचना पुलिस अधीक्षक जिला कोरिया श्री त्रिलोक बंसल को दी गई। पुलिस अधीक्षक कोरिया द्वारा तत्काल थाना प्रभारी बैकुंठपुर को निर्देशित किया गया की अगर व्यक्ति का कोई परिजन नहीं है तो विधि अनुरूप मृतक के कफन दफन की कार्यवाही की जाए। उक्त आदेश के परिपालन में आज दिनांक 19/9/23 को तहसीलदार बैकुंठपुर को सूचना देकर नगर पालिका कोरिया के सहयोग से मृतक के कफन- दफन की कार्रवाई की गई। उक्त कार्यवाही में पुलिस विभाग की महिला प्र.आर सुनीता इक्का, आर.सुभाष मरकाम एवं नगरपालिका के बेचन, कैलाश सहित उनके साथियों का सहयोग रहा

More News
राष्ट्रीय चिकित्सा दिवस पर स्वास्थ्य मंत्री छत्तीसगढ़ शासन ने किन-किन चिकित्सकों का सम्मान करना है?….बताना भूल गए
अवैध शराब सहित आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे…
प्रदेश में अवैध अप्रवासियों की सूचना के लिए टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर हुआ जारी..