यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट
हम आपको बता दें कि सुत्रो द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार एमसीबी जिला क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत बौरीडाड एवं उदलकछार के बीच एक नर भालू जिसकी उम्र लगभग 15 वर्ष के आस -पास आंकी गई है।जो रेल ट्रैक पार करने के दौरान किसी रेलगाड़ी के चपेट में आ बुरी तरह जख्मी हो गया तत्पश्चात उक्त घटना में गंभीर रूप से आहत भालू की मौके पर ही मौत हो गई।जिसकी खबर पाते ही मनेंद्रगढ़ वन अमला घटनास्थल पर पहुंच उक्त भालू के शव को अपने कब्जे में ले विधिवत पंचनामा कार्यवाही में लिया गया जाकर उक्त भालू के शव का पोस्टमार्टम करा विधिः अनुरूप अंतिम संस्कार करा दिया गया है।जिस दौरान वन विभाग मनेंद्रगढ़ टीम उपस्थित रहीं उक्त घटना मध्य रात्रि की बताई जा रही
More News
थाना – झगराखाड पुलिस की ताबड़तोड़ प्रभावी कार्यवाही…52 पत्तों के सौदागर चढ़े हत्थे
किशोर कुमार के 38 वी. पुण्य तिथि के उपलक्ष्य पर आयोजित किया गया संगीत कार्यक्रम…
जी.एस.टी -2.0 पर देखें ट्रैक्टर सहित खेती उपकरणों के दाम … देखिए कितना घटा बजट …खास रिपोर्ट