
मनेंद्रगढ़- सिटी कोतवाली मनेंद्रगढ़ क्षेत्र का मामला जहां के आरक्षक पर 376 का प्रकरण दर्ज होते ही उक्त आरक्षक फरार बताया जा रहा है।जिस संबंध में सूत्रों द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त आरक्षक बिश्रामपुर सरगुजा निवासी है ।जो थाना सिटी कोतवाली मनेंद्रगढ़ में पदस्थ था ।जिसके द्वारा पीडिता को शादी का झांसा दे देकर उसके साथ करीब 5-6 वर्ष से अवैध संबंध बनाते आ रहा था।और जब आरक्षक द्वारा शादी से इंकार करने पर उसकी करतुतों से तंग आकर पीड़िता ने थाना सिटी कोतवाली मनेंद्रगढ़ में उक्त आरक्षक के खिलाफ दैहिक शोषण का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करा दिया गया है।उक्त प्रकरण पर पुलिस ने 376 का मामला दर्ज कर लिया है।उक्त बात की खबर लगते ही आरक्षक डी.यादव फरार बताया जा रहा है।लेकिन उक्त आरक्षक को गिरफ्तार करने पुलिस द्वारा कार्यवाही नही किये जाने से पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल भी उठ रहे। शायद पुलिसकर्मी का मामला होने के कारण कार्यवाही नहीं की जा रही? ऐसी भी चर्चाएं हो रही इस तरह के आचरण से सिटी कोतवाली पुलिस से पीड़िताओ का विश्वास उठता जा रहा यह भी एक प्रश्न का विषय बना हुआ है।
More News
नशा विरोधी अभियान अंतर्गत थाना – खड़गवां पुलिस का( अवैध शराब)पर तीखा प्रहार …
संयुक्त पुलिस परिवार कल्याण संघ के अध्यक्ष श्री – दीवान द्वारा गुम हुए जवान के संबंध में जानकारी बताने वाले को उचित इनाम देने की घोषणा किये…
दर्री -पुलिस की बड़ी कार्रवाई … अवैध कबाड़ की एक बड़ी खेप बरामद …03 आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे